धनु राशि
धनु राशि वालों के लिये सप्ताह के शुरुआती दिनों में चंद्रमा लाभ घर में होने से यह सप्ताह लाभकारी रहने की उम्मीद तो है लेकिन लाभ घर में ही राशि स्वामी गुरु का वक्री होना हो सकता है आपको अपेक्षानुसार लाभ न भी दे पाये। चंद्रमा जल्द ही आपकी राशि से 12वें स्थान में आ जायेंगें इन दो दिनों में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने के प्रयास करने होंगें। लंबे समय से यदि घर या गाड़ी लेने के लिये प्रयासरत हैं तो इस समय सफलता मिल सकती है।
सप्ताह के इन मध्य दिनों में ही मंगल का परिवर्तन आपकी राशि से हो रहा है। धन भाव में मंगल का उच्च होना आपके लिये धन लाभ के संकेत भी कर रहा है। हालांकि रोमांटिक लाइफ में संबंध व संतान को लेकर आप इस समय चिंतित भी रह सकते हैं। यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। आपके लिये सलाह है कि यात्रा के दौरान सावधानी रखें। सप्ताहांत के दिनों में चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें। वीकेंड पर आपके मूड में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं।
मकर राशि
आपकी राशि से चंद्रमा सप्ताह के आरंभ में कर्मभाव में वक्री गुरु के साथ गोचर करेंगें। शुरुआती दिन आपके लिये कामकाज संबंधी दबाव वाले रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र पर कार्य भी सावधानी से करें गड़बड़ी की आशंका है। विशेषकर अपने विवेक से काम लें दूसरों की सलाह हो सकता है आपका काम खराब कर दे, हां अपने सीनियर की सलाह को नज़रंदाज करना भी आपको मंहगा पड़ सकता है। सप्ताह के अगले दो दिन चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से लाभ स्थान में होगा।
हाल ही में किये गये निवेश से आपको लाभ मिलने के आसार हैं। अगले दो दिन चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव में रहेंगें। इस समय मंगल का प्रवेश भी आपकी ही राशि में हो रहा है। इस समय आपको किसी मांगलिक आयोजन में शामिल होना पड़ सकता है। जो जातक लंबे समय से घर या गाड़ी खरीदने के लिये प्रयासरत हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।
इस समय आप किसी लंबी यात्रा के लिये भी निकल सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। माता से भी आपके संबंध हो सकता है अनुकूल न रहें। दांपत्य जीवन में भी यह समय परेशानी वाला रह सकता है।सप्ताह के अंतिम दिन राशि स्वामी चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें। सप्ताहांत पर आपका मिज़ाज कुछ बदला-बदला नज़र आ सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें मेंं