मिथुन राशि
वृषभ राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत प्रतिस्पर्धात्मक कही जा सकती है। सप्ताहारंभ में आपकी राशि से छठे स्थान में चंद्रमा रहेंगें। शत्रु व रोग घर में चंद्रमा का वक्री गुरु के साथ गोचर करना आपकी सेहत के लिये ठीक नहीं है।
सप्ताह की शुरुआत आपके लिये थोड़ी सुस्त रह सकती है। कोई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेना पड़े तो सप्ताह के पहले दिन इसे लेने से बचें। प्रतियोगी परीक्षाओं, व्यावसायिक प्रतिस्पर्धाओं में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके पश्चात चंद्रमा आगे बढ़ते हुए सप्तम भाव में आ जायेंगें। लाइफ पार्टनर के साथ यदि कोई परेशानी रही है तो राहत मिल सकती है।
सप्ताह के मध्य में ही मंगल आपकी राशि से भाग्य स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय आपको भाग्य का पूरा सहयोग मिलने के आसार हैं। भाग्य स्थान में उच्च मंगल आपके लिये मांगलिक कार्य के योग भी बना रहे हैं। जमीन-जायदाद में निवेश करने में रूचि भी दिखा सकते हैं। जीवनसाथी से भी सहयोग की उम्मीद रख सकते हैं।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में आ जायेंगें। इन दिनों में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के अंतिम दिन चंद्रमा आपकी राशि से भाग्य स्थान में आ जायेंगें वीकेंड पर आप स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर सकते हैं। हालांकि इस पूरे सप्ताह राशि स्वामी शुक्र आपकी ही राशि में गोच कर रहे हैं जो कि पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में अनुकूल परिणाम मिलने के संकेत कर रहे हैं।
कर्क राशि
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में रहेंगें। हालांकि सुखभाव में चंद्रमा के साथ वक्री गुरु भी विचरण कर रहे हैं। यह आपकी सुख सुविधाओं में कटौति होने की ओर ईशारा कर रहे हैं। हालांकि जल्द ही राशि स्वामी पंचम भाव में आ जायेंगें जहां वे शिक्षा, संतान व संबंधों के मामले में आपके लिये कोई अच्छी खबर मिल सकती है। हालांकि इसी समय सप्तम भाव में मंगल भी आ रहे हैं जो कि आपकी पर्सनल (घरेलु) लाइफ में घमासान के संकेत कर रहे हैं। पूरी संभावना है कि लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर न रहें।
हमारी सलाह है कि कोई ऐसी बात अपने साथी से न कहें जिससे उनकी भावनाएं आहत हों। अविवाहित जातकों की रोमांटिक लाइफ अच्छी रहने के आसार हैं। करियर के मामले में भी समय अनुकूल रहने की उम्मीद रख सकते हैं।
सप्ताह के सप्ताह के अंतिम दिनों में छठे व सातवें भाव में चंद्रमा आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिये आगाह कर रहे हैं। खान-पान-विश्राम के साथ-साथ व्यायाम को भी अपने रूटीन का हिस्सा बनाएं। वीकेंड के टारगेट पूरे करने के लिये आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वीकेंड पर पार्टनर की ख्वाहिश पूरी करें तो हो सकता है बिगड़ती हुई बात बन ही जाये।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें मेंं