मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को इस हफ्ते मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। हाल ही में आपकी राशि के स्वामी आपकी राशि से 12वें भाव में स्थानांतरित हुए हैं जहां वे सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। इस समय आपको लाभ मिलने के आसार तो हैं लेकिन यह आपकी सूझबूझ पर निर्भर करेगा।
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में गोचररत हैं। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर बनाए रखने के लिये अपने साथी की भावनाओं व जरुरतों का ख्याल रखें। अगले दो दिन चंद्रमा चंद्रमा छठे घर में रहेंगें। इस समय आपको दूसरों के साथ-साथ अपनी भी देखभाल करनी चाहिए। सेहत के मामले में लापरवाह न रहें।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा सप्तम भाव में रहेंगें। सप्तम भाव में शनि-चंद्रमा विषयोग बनने से दांपत्य जीवन के लिये यह समय कलह के संकेत कर रहा है। अविवाहित जातकों के लिये समय सामान्य रह सकता है। सप्ताह के अंतिम दिन चंद्रमा अष्टम रहेंगें। कुल मिलाकर पूरे सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं।
कर्क राशि
कर्क जातकों के लिये यह सप्ताह काफी लाभकारी रहने के आसार हैं। सप्ताह के आरंभ में बुध के लाभ घर में आने से बुधादित्य योग बन रहा है जो कि आपके लिये लाभकारी योग बना रहा है। वहीं चंद्रमा भी सप्ताहारंभ में सुखभाव में होंगे। इस हफ्ते आपके रूके हुए कार्य सिरे चढ़ सकते हैं प्रयासरत रहें। व्यापार क्षेत्र में भी आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है।
सप्ताह के अगले दो दिन चंद्रमा पंचम स्थान में रहेंगें जो कि लव, एजूकेशन व चिल्ड्रन्स के मामले में काफी सकारात्मक समय रहने के संकेत कर रहे हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा रोग व शत्रु घर में शनि के साथ होने से विषयोग बना रहे हैं।
इन तीन दिनों में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही पुराने शत्रुओं से भी सचेत रहें हानि पंहुचाने के प्रयास कर सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में सप्तम चंद्रमा साथी के साथ वीकेंड पर कोई खास प्रोग्राम बनाने के संकेत कर रहे हैं। परिजनों के साथ अच्छा समय बिताने को मिल सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में