सिंह राशि
सप्ताह के पहले दिन चंद्रमा ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं जो कि आपके लिये सप्ताह के लाभकारी रहने की ओर संकेत कर रहे हैं। दूसरे और तीसरे दिन चंद्रमा का गोचर 12वें भाव में होगा इस समय आप कोई खरीददारी कर सकते हैं। आपके खर्च बढ़ सकते हैं। सप्ताह के पहले तीन दिनों में सूर्य, बुध व शुक्र सप्तम भाव में रहने से रोमांटिक लाइफ अच्छी रहने के आसार हैं।
सप्ताह के मध्य में शुक्र का परिवर्तन अष्टम भाव में हो रहा है। इस समय पार्टनर से अनबन होने के आसार हैं। हफ्ते के उतर्राध में चंद्रमा आपकी राशि में रहेंगें। इस समय आपका मूड थोड़ा चेंज हो सकता है।
अंतिम दिनों में धन भाव में चंद्रमा आने से आर्थिक रूप से लाभ मिलने के योग तो हैं लेकिन अष्टम में शुक्र के साथ बुध के आने से हो सकता है आपको अपेक्षानुसार परिणाम न मिलें। संबंधों में भी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। कुल मिलाकर आपके लिये सप्ताह का पूर्वाध अच्छा रहने के आसार हैं लेकिन उतर्राध में आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। हो सकता है सप्ताहांत शांति से बिताने की इच्छा करें।
कन्या राशि
इस हफ्ते की शुरुआत में राशि स्वामी बुध आपकी राशि से छठे स्थान में सूर्य व शुक्र के साथ गोचर कर रहे हैं। इस समय आपको शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है हालांकि अपने विवेक से काम लेकर आप उन्हें करारा जवाब देने में सक्षम भी हों। पहले दिन चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से दसवें स्थान में होगा।
सप्ताह का पहला दिन कामकाजी व्यस्तताओं वाला रहने के आसार हैं। दूसरे व तीसरे दिन लाभ घर में चंद्रमा के आने से आपको अपनी मेहनत का फल भी मिल सकता है। सप्ताह के उतर्राध में शुक्र का परिवर्तन सप्तम भाव में हो रहा है।
यदि पिछले दिनों से साथी के साथ कोई गलतफहमियां चल रही हैं तो दूर होने के आसार हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में राशि स्वामी बुध भी शुक्र के साथ सप्तम भाव में आ जायेंगें यह समय आपके लिये रोमांटिक लाइफ में उत्साह व उमंग लेकर आ सकता है। सप्ताहांत उमंग व उल्लास भरा बिता सकते हैं। पार्टनर के साथ फुल मस्ती भरे वीकएंड की उम्मीद कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में