धनु राशि
आपके लिये यह सप्ताह मिले जुले परिणाम लेकर आने के संकेत कर रहा है। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में सूर्य व शुक्र के साथ गोचररत हैं। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद कर सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में आप अपने काम से अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा छठे घर में आ जायेंगें इसी समय आपकी ही राशि में गोचररत शनि भी वक्री हो रहे हैं यह समय आपके लिये अच्छा नहीं है। आपको अपनी सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा सप्तम भाव में आ जायेंगे। साथ ही शुक्र भी इस समय एक स्थान आगे खिसकर पांचवें से छठे स्थान में गोचररत होंगें। कुल मिलाकर जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होने के आसार हैं। अविवाहित जातकों के लिये भी वीकेंड अच्छे संकेत कर रहा है। विवाह के योग भी आपके लिये इस समय बन रहे हैं।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिये सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर चतुर्थ स्थान में हो रहा है। सुख भाव में चंद्रमा सूर्य व शुक्र के साथ गोचररत होने से शुरुआती दो दिन सुख सुविधाओं में वृद्धि के योग हैं। कार्यस्थल पर कोई शुभ समाचार भी आपको मिल सकता है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर पंचम भाव में होगा लेकिन इसी समय आपकी राशि के स्वामी शनि भी 12वें घर में वक्री हो रहे हैं। बच्चों की एजूकेशन व बढ़ते हुए खर्चे आपकी चिंता को बढ़ा सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में भी हो सकता है पार्टनर से अपेक्षित सहयोग न मिले।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी राशि से छठे घर में आ रहे हैं। इस समय आपके प्रतिद्वंदी आप पर हावि हो सकते हैं। इसी समय पंचम भाव में शुक्र स्वराशिगत हो रहे हैं। यह समय नाम व शोहरत पाने का समय है। रचनात्मक कार्य करने वाले जातकों के लिये विशेष रुप से प्रसिद्धी पाने के योग बन सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में