मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिये यह सप्ताह अनुकूल परिणाम लेकर आ सकता है। सप्ताह के आरंभ में लाभ घर में शुक्र व सूर्य के साथ चंद्रमा के होने से यह समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। व्यवसायी जातक लेन-देन में लाभ की अपेक्षा रख सकते हैं। जो जातक किसी नई परियोजना में निवेश करना चाहते हैं उनके लिये भी आगे बढ़ने का यह सही समय है। इस समय आपको अपने साथियों से भी सहयोग मिल सकता है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें स्थान में आ जायेंगें। इस समय आप कोई खरीददारी कर सकते हैं। मध्य के इन दो दिनों में अत्यधिक जोखिम वाला निवेश न करें तो बेहतर रहेगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा आपकी राशि में रहेंगें। साथ ही इस समय शुक्र 12वें घर में आ जायेंगें।
सप्ताहांत पर अपने पार्टनर के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं। व्यवसायी जातकों को इस समय धन का अभाव हो सकता है हालांकि इसकी पूर्ति के लिये कर्ज मिलने में आसानी रहेगी। आपके लिये यात्रा के योग भी बन रहे हैं। वीकेंड साथी के साथ किसी टूरिस्ट प्लेस पर भी बिता सकते हैं।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिये राशि स्वामी चंद्रमा सप्ताह के आरंभ में कर्मभाव में शुक्र व सूर्य के साथ गोचर करेंगें। ये शुरुआती दो दिन आपके लिये कामकाज संबंधी दबाव वाले रह सकते हैं। कला क्षेत्र से जुड़े जातकों को अपना टैलेंट दिखाने का बेहतर अवसर मिल सकता है। इस समय आप पर्सनल लाइफ की अपेक्षा प्रोफेशनल लाइफ में ज्यादा ध्यान दे सकते हैं।
सप्ताह के मध्य दिनों में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से लाभ स्थान में होगा। हाल ही में किये गये निवेश से आपको लाभ मिलने के आसार हैं। अगले दो दिन चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव में रहेंगें तो शुक्र कर्मभाव से लाभ घर में।
इस समय आपके लिये धन प्राप्ति के योग तो बन रहे हैं लेकिन साथ ही इन पैसों को खर्च करने की योजना भी तैयार हो सकती है। संभव है बचत करने के प्रयास नाकाम रहें। सप्ताह के अंतिम दिन राशि स्वामी चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें। विकेंड पर आपका मिज़ाज कुछ बदला-बदला नज़र आ सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में