धर्म डेस्क: 12 मार्च से 18 मार्च 2018 के बीच कई ग्रह अपनी राशि बदलेगे। कई अशुभ योग बनेगे। जिसके कारण कई राशियों के लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है। जहां एक ओर चंद्रमा इस सप्ताह धनु राशि से मीन राशि मे प्रवेश करेगा। जिसके कारण 2 अशुभ योग बनेंगे। ग्रहण और विष नाम के ये अशुभ योग कुछ राशियों पर ज्यादा प्रभाव डालेगा। जिसके कारण बिजनेस, नौकरी आदि में हानि होगी। इसके साथ ही पैसो के लेन-देन में थोड़ा ध्यान रखें। धन हानि का असार नजर आ रहे है। जानिए कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह....
मेष राशि
आपकी राशि के स्वामी मंगल वर्तमान में आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं जो कि आपके लिये सौभाग्यशाली हैं। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से कर्म भाव में गोचर रहे हैं। सप्ताह की शुरुआत कामकाजी जीवन में व्यस्तताओं भरी रह सकती है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा लाभ घर में आ जायेंगें। इसी समय आपकी राशि से 12वें स्थान में गोचर कर रहे उच्च शुक्र व नीच बुध के साथ सूर्य भी आ जायेंगें। फाइनेंशियली लाभ तो आपको मिल सकते हैं साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ने के आसार हैं।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा भी 12वें भाव में चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं। सप्ताहांत पर आप किसी बड़ी खरीददारी को अंजाम दे सकते हैं। घर व गाड़ी खरीदने के योग भी बन रहे हैं हालांकि सप्तम भाव में गुरु वक्री होकर चल रहे हैं इसलिये निर्णय थोड़ा सोच समझकर लें, अपने लाइफ पार्टनर की सलाह को नज़रदांज न करें।
वृष राशि
राशि स्वामी शुक्र वर्तमान में लाभ स्थान में उच्च के होकर नीच के बुध के साथ गोचररत हैं। आपके लिये यह सप्ताह अच्छे परिणाम लेकर आने के संकेत कर रहा है। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा भाग्य स्थान में रहेंगे जिससे भाग्य का सहयोग आपके लिये बना रह सकता है। मध्य में कर्म भाव में चंद्रमा कामकाजी जीवन में तेजी रहने के संकेत कर रहे हैं। इसी समय लाभ घर में शुक्र व बुध के साथ सूर्य भी प्रवेश कर रहे हैं। कार्योन्नति की उम्मीद कर सकते हैं।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा भी लाभ घर में सूर्य, बुध व शुक्र के चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं। राशि से छठे भाव में गुरु वक्री होकर गोचर कर रहे हैं। अपनी सेहत के प्रति सावधानी रखें। खर्चों पर नियंत्रण करने का प्रयास करें। यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं। सप्ताहांत पर कहीं घुमने की योजना बना सकते हैं। हो सकता है सफर करना आपकी सेहत को रास न आये खान-पान के मामले में सतर्क रहें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियो के बारें में