धनु राशि
सप्ताह के आरंभ में छठे घर में चंद्रमा के होने से आपका आत्मबल मजबूत रहेगा। जिससे सप्ताह की शुरुआत आपके लिये अच्छी कही जा सकती है। आप अपनी बात को सपष्टता के साथ रख सकेंगें।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा सप्तम भाव में चंद्रमा आपके मूड को रोमांटिक रखेंगें। अपने पार्टनर को खुश करने, उन्हें रिझाने में आप कामयाब हो सकते हैं। इस समय उनके साथ किसी छोटी मोटी ट्रिप या ट्रीट का आनंद भी ले सकते हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा अष्टम भाव में रहेंगें। इस समय आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी।
स्वास्थ्य संबंधी हल्की परेशानी को भी हल्के में न लें। लापरवाही सेहत के लिये हानिकारक हो सकती है। हालांकि इसी समय आपकी राशि में शनि का मार्गी होना आपको स्वास्थ्य का लाभ दे सकता है। भाई बहनों से भी आपको पूर्ण सहयोग मिलने के आसार हैं। विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा। कामकाजी जीवन की बात करें तो यह समय आपके लिये कार्योन्नति के संकेत कर रहा है।
सप्ताह के अंतिम दिनों में भाग्य के चंद्रमा आपको किसी बड़ी क्षति से बचा सकते हैं जिससे आप स्वयं को सौभाग्यशाली समझ सकते हैं।
मकर राशि
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में रहेगें। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। हो सकता है आपको कुछ समय के लिये उनसे दूर भी रहना पड़े। सप्ताह के मध्य दिनों में चंद्रमा का गोचर छठे घर में होगा। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से झूझना पड़ सकता है। साथ ही आपके विरोधी इस समय आपके सामने चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं। कार्यस्थल पर आपसे जलन रखने वाले सहकर्मियों से भी सचेत रहें।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा सप्तम भाव में होंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा समर्थन आपको मिलेगा। अविवाहित प्रेमी जातकों के रिश्ते भी मधुर रहने के आसार हैं। इसी समय आपकी राशि के स्वामी शनि व्यय भाव में वक्री से मार्गी हो रहे हैं जो कि अतीत में किये निवेश से आपके लिये धन लाभ के संकेत कर रहे हैं। संचित धन में भी वृद्धि की संभावना है। भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा।
सप्ताह के अंतिम दिनों में अष्टम चंद्रमा आपके लिये स्वास्थ्य संबंधी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि इस समय अपने क्रोध पर काबू रखें व वाणी में संयम।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में