मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिये सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर 12वें भाव में हो रहा है। आपके लिये सप्ताह की शुरुआत खर्चीली कही जा सकती है। यदि किसी परियोजना में धन निवेश करने के इच्छुक हैं तो निर्णय विवेक से लें।
सप्ताह के मध्य में आपकी ही राशि में चंद्रमा रहेंगें। इन दिनों में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। मूड में भी उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा धन भाव में गोचर करेंगें। इस समय व्यर्थ के खर्चों से बचने का प्रयास करें। किसी नई परियोजना में धन लगाने के इच्छुक हैं तो अभी इंतजार करना ही उचित रहेगा।
हालांकि इसी समय सप्तम भाव में वक्री होकर गोचर कर रहे शनि की चाल भी बदल रही है जिससे आपकी रोमांटिक लाइफ शानदार रहेगी। लाइफ पार्टनर से जुड़े लोग आपके लिये लाभ प्राप्ति का जरिया हो सकते हैं। भाग्य भी आपका साथ देगा।
सप्ताहांत पर चंद्रमा पराक्रम भाव में चले जायेंगें। वीकेंड पर सुस्ती छायी रह सकती है। आप पूर्ण रूप से विश्राम को तरजीह दे सकते हैं जो कि आपके स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारी रह सकता है।
कर्क राशि
आपकी राशि के स्वामी स्वयं चंद्रमा हैं जो कि सप्ताह के आरंभ में लाभ घर में रहेंगें जिससे यह सप्ताह आपके लिये लाभकारी रहने के योग बन रहे हैं। सप्ताह के मध्य दिनों में 12वें घर में चंद्रमा होंगे जिससे आप पर किसी खर्च का बोझ बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को बेहतर बनाए रखने के लिये एस्ट्रोयोगी आपको सलाह देते हैं कि अनावश्यक खर्च बंद करें।
सप्ताह के उत्तर्राध में चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें जहां राहू पहले से विराजमान हैं। इस समय अपनी सेहत का खास तौर पर ध्यान रखें। अपने खान पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिये अपने काम करे के पुराने तौर तरीके में परिवर्तन करें व समय के साथ आगे बढ़ें। इसी समय शनि भी आपकी राशि से छठे घर में मार्गी हो रहे हैं।
प्रतिस्पर्धियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं। अतीत में किये निवेश से लाभ मिल सकता है। गत दिनों आपने जिस प्रतिबद्धता के साथ कामकाज किया है आपके वरिष्ठ अधिकारी उससे संतुष्ट हो सकते हैं व आपको कोई खास पुरुस्कार भी मिल सकता है।
वीकेंड पर धन भाव में चंद्रमा के आने से आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है। स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी से निजात पा सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में