Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. साप्ताहिक राशिफल: जानें इस सप्ताह आपके लिए कैसी रहेगी सितारों की चाल

साप्ताहिक राशिफल: जानें इस सप्ताह आपके लिए कैसी रहेगी सितारों की चाल

weekly horoscope (साप्‍ताहिक राशिफल ) : आने वाले हफ्ते में मेष और वृष राशि के कार्य पूर्ण होने के योग हैं। कर्क और कन्‍या राशि के लिए समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा। मीन राशि को गुरु की कृपा प्राप्‍त होगी। जानिए कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : August 27, 2018 10:11 IST

Weekly horoscope saptahik rashifal 27th august to 2nd september 2018

Weekly horoscope saptahik rashifal 27th august to 2nd september 2018

सिंह राशि
यह सप्ताह आपके लिये रोमांस व उत्साह से भरा रहने के आसार हैं। दरअसल सप्ताहारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम भाव में रहेंगें। लाइफ पार्टनर के साथ संबंध और भी मधुर व गहरे हो सकते हैं। रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहने के आसार हैं। हाल ही में अनबन हुई है तो इस समय फिर से आपकी नजदीकियां बढ़ सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा केअष्टम भाव में होने से अपनी व अपने पार्टनर की सेहत का ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी।

सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा भाग्य स्थान में रहेंगें। भाग्य का इस समय आपको अपेक्षित सहयोग मिल सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा के कर्मभाव में रहने से आपको कार्यस्थल से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। कार्योन्नति की उम्मीद भी इस समय कर सकते हैं।

सप्ताहांत में ही शुक्र जो कि धन भाव में नीच होकर गोचररत थे वह पराक्रम में स्वराशिगत हो रहे हैं तो बुध 12वें घर से आपकी राशि में बुधादित्य योग बना रहे हैं। हेल्थ से लेकर वेल्थ तक लव से लेकर करियर तक आपकी लाइफ का हर पहलू आपके लिये खुशनुमा अहसास लेकर आ सकता है।

कन्या राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से छठे स्थान में मौजूद हैं। स्वास्थ्य बेहतर बने रहने के आसार हैं। शुरुआती दिनों में आपकी कम्यूनिकेशन स्किल भी अच्छी रहने के आसार हैं। प्रतिस्पर्धियों पर भी आपका दबदबा बने रहने के आसार हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा सप्तम भाव में रहेगें। जीवन साथी का अपेक्षित सहयोग न मिलने से भी आपको निराशा हो सकती है। साथी की सेहत को लेकर भी आप चिंतित रह सकते हैं।

सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा के अष्टम भाव में आने पर अपनी सेहत में उतार चढ़ाव देख सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी दिक्कतों से दो चार होना पड़ सकता है। खान-पान व साफ-सफाई का ध्यान रखें। परिस्थितियां जैसी भी रहें आपको घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वीकेंड पर सबकुछ अच्छा होने की उम्मीद कर सकते हैं।

इस समय चंद्रमा जहां भाग्य स्थान में गोचर करेंगें तो वहीं शुक्र भी आपकी राशि से गोचर कर धन भाव में बृहस्पति के साथ आ जायेंगें। साथ ही आपकी राशि के स्वामी बुध भी वीकेंड पर 12वें घर में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। घर व गाड़ी की खरीददारी के लिये जो जातक लंबे समय से प्रयासरत हैं उन्हें सफलता मिल सकती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement