कुंभ
सप्ताह के आरंभ में सूर्य आपकी राशि से अष्टम भाव में रहेंगें जो कि आपके लिये स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के संकेत कर रहा है। लाइफ पार्टनर व पिता की सेहत भी आपके लिये चिंता का सबब बन सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में भी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिये सलाह है कि इस समय कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। सप्ताह की शुरुआत में ही शनि व चंद्रमा की युति लाभ घर में हो रही है। लाभ घर में विषयोग आपके लिये धन हानि के संकेत कर रहा है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा मंगल व केतु के साथ 12वें स्थान में आ रहे हैं। खर्चों में बढ़ोतरी होने के आशार हैं। इसी समय बुध भी सूर्य के साथ अष्टम भाव में आ जायेंगें। जिससे आपकी बातों से किसी अपने को ठेस पंहुच सकती है। बोलते समय शब्दों का प्रयोग थोड़ा ध्यान से करें। वाणी मधुर रखने का प्रयास करें। सप्ताह के अंतिम दिनों मे चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें जो कि आपके मूड में उतार-चढ़ाव के संकेत कर रहे हैं।
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में सूर्य सप्तम भाव में आ रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ के लिये समय अच्छा है लेकिन रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं। आप दोनों के अहं एक दूसरे के आड़े आ सकते हैं। शारीरिक तौर पर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन मानसिक तौर पर स्थिति थोड़ी ढ़ीली रह सकती है। सप्ताह के आरंब में ही शनि व चंद्रमा आपकी राशि से कर्मभाव में विषयोग बना रहे हैं जो कि कामकाज में अड़चने भी पैदा कर सकते हैं लेकिन आप इन तमाम चुनौतियों से पार पाने में सक्षम रह सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा मंगल व केतु के साथ आपकी राशि से लाभ स्थान में आ जायेगें। लाभ घर में चंद्रमा मंगल व केतु के साथ होने से हो सकता है आपको अपेक्षित लाभ न दिला पायें। वहीं इसी समय बुध का सूर्य के साथ सप्तम भाव में आना पार्टनर के साथ आपके रिश्तों में एक सकारात्मकता लेकर आ सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा आपकी राशि से 12वें स्थान में रहेंगें यह समय आपके लिये थोड़ा खर्चीला रह सकता है। वीकेंड पर पार्टनर के साथ शॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं, उन्हें कोई सरप्राइज़ देकर हंसी पलों का लुत्फ़ भी ले सकते हैं।