तुला राशि
सप्ताह की शुरुआत में सूर्य आपकी ही राशि में आ रहे हैं। यह समय आपके लिये अनुकूल रहने के आसार हैं। इस समय आपका पूरा फोकस अपने आप पर होना चाहिए, अपनी स्किल को डिवलप करने पर होना चाहिये। करियर में ग्रोथ की संभावनाएं हैं। पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में लाभकारी योग सूर्य बना रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। चतुर्थ स्थान में शनि चंद्रमा विषयोग बना रहे हैं जो कि आपको माता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित रख सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा जहां मंगल व केतु के साथ पंचम भाव में रहेंगें। वहीं राशि स्वामी बुध भी सूर्य के साथ आपकी ही राशि में आ रहे हैं। समय अच्छा रहने के आसार हैं। किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग न करें अन्यथा आपके रिश्तों में दरार आ सकती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा आपकी राशि से छठे घर में रहेंगें। इस समय अपने शत्रुओं से सावधान रहें। सेहत भी हो सकता है आपका साथ न दें। अच्छी बात ये है कि विश्राम करने का भरपूर समय आपको मिल सकता है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिये यह सप्ताह आत्मबल में वृद्धि करने वाला रहेगा। इस समय आपके प्रयास आपको सफलता दिला सकते हैं। अतीत में की गई मेहनत का फल आपको इस समय मिल सकता है। रोमांस से लेकर हेल्थ तक सब बढ़िया रहने के आसार हैं दरअसल सप्ताह की शुरुआत में ही सूर्य का गोचर आपकी राशि से लाभ घर में हो रहा है। लेकिन धन भाव में शनि व चंद्रमा का विषयोग बनाना आपकी वेल्थ कंडीशन के लिये थोड़ा गड़बड़ रहने के संकेत कर रहा है। फाइनेंशियल डीसीज़न सोच समझकर लें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा पराक्रम में मंगल व केतु के साथ होंगे, यह समय अपनी व बच्चों की सेहत के लिये हो सकता है परेशानियां लेकर आये। इसी समय बुध का लाभ घर में स्वराशिगत होना आपके लिये अच्छा कहा जा सकता। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा सुख भाव में रहेंगें। वीकेंड पर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।