कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिये इस सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा चतुर्थ भाव में रहेंगें। मानसिक तौर पर शांत बने रह सकते हैं। आपका मूड रोमांटिक रहेगा लेकिन अकेलेपन में यह आपको किसी शत्रु से कम नहीं लगेगा। दूसरों की खुशी, तरक्की या उपलब्धि देखकर आप एक क्षण के लिये हो सकता है उनसे जलन महसूस करें। सप्ताह के मध्य में किसी प्रियजन विशेषकर अपने भाई बहन अथवा किसी करीबी दोस्त की कमी आपको खल सकती है। कार्यस्थल पर अपने आप को काफी व्यस्त रख सकते हैं। आप इन दिनों में काफी उत्साहित रहने वाले हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा के छठे घर में आने से शारीरिक व मानसिक तौर पर थका हुआ महसूस कर सकते हैं। इस समय आप चाहेंगें कि आपके सारे कार्य कोई ओर ही पूरे कर दे। फिजूलखर्ची भी आपके लिये सिरदर्दी बन सकती है। हालांकि वाणी से आप विनम्र बने रहेंगें। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा सप्तम भाव में आ जायेंगें जिससे कामकाजी दबाव से पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है। इसी समय बुध भी आपकी राशि से भाग्य स्थान में गुरु के साथ आ रहे हैं। घर के बड़े बुजूर्गों की सेवा से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी, भाग्य का साथ मिलेगा।
मीन राशि
इस सप्ताह मीन राशि वालों के लिये चंद्रमा आरंभिक दिनों में पराक्रम भाव में गोचर कर रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। परिजनों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करने को मिल सकता है। इस समय काम से छुट्टी लेकर घर पर आराम करने का विचार भी बना सकते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच विचार नहीं करेंगें। हालांकि चंद्रमा जल्द ही राशि बदलकर सुख भाव में आ जायेंगें जहां वे सप्ताह के मध्य तक रहेंगें। इस समय लोगों के प्रति आपका रवैया सहानुभूति पूर्ण रहने के आसार हैं। अधिक से अधिक धन कमाने की ललक भी इस समय आपमें पैदा हो सकती है। विवाहित जातक इस समय बच्चे की प्लानिंग कर सकते हैं जो पहले से संतानशुदा हैं वे अपने बच्चों के साथ समय व्यतीत करना पसंद करेंगें। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा के पंचम भाव में आने पर आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है। इस समय आप काफी साहसी भी रहेंगें। अपने दोस्तों, परिजनों के साथ रहना आपको अच्छा लग सकता है। सप्ताहांत पर आप किसी बात को लेकर खेद प्रकट कर सकते हैं। कामकाजी जीवन में पेश आ रही परेशानियों से तनावग्रस्त रह सकते हैं। इस समय चंद्रमा छठे घर में रहेंगें। आप निर्णय लेने में भी परेशानी महसूस कर सकते हैं। कोई अपना आपकी पीठ में छुरा घोंप सकता है जिससे आप भावनात्मक रूप से आहत हो सकते हैं सचेत रहें। बुध भी सप्ताह के अंतिम दिनों में आपकी राशि से अष्टम भाव में राशि स्वामी गुरु के साथ गोचर करेंगें। वाद-विवाद से जितना हो सके अपने आपको दूर रखें