मिथुन राशि
सप्ताह के आरंभ में 12वें भाव में चंद्रमा आपके लिये यही संकेत कर रहे हैं कि इस हफ्ते आपके आसपास का वातावरण कुछ अशांत रह सकता है। इस समय थोड़ा स्वार्थी भी हो सकते हैं। खाने-पीने मौज मस्ती में समय बिताने की इच्छा हो सकती है लेकिन जल्द ही चंद्रमा आपकी राशि में आ जायेगें जो कि सप्ताह के मध्य तक आपके मूड में उतार-चढ़ाव के संकेत कर रहे हैं। अकेलापन भी इस समय आपको खल सकता है। सप्ताह के उतर्राध में धन भाव में चंद्रमा राहू के साथ रहेगें। फाइनेंशियल कंडीशन में हो रहे उतार-चढ़ाव से आप चिंतित रह सकते हैं। घर के किसी बड़े बुजूर्ग अथवा माता की सेहत भी आपकी चिंता बढ़ा सकती है। पितातुल्य किसी व्यक्ति से मतभेद गहराने के आसार भी नज़र आ रहे हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा जहां पराक्रम में होंगे वहीं बुध भी राशि बदलकर पंचम भाव में गुरु के साथ चले जायेंगें। अपने बोलने पर थोड़ा कंट्रोल रखें। रिलेशनशिप के मामले में अपने पार्टनर से कोई ऐसी बात न कहें जिससे उनकी भावनाएं आहत हों। ओवर रिएक्ट करने से भी बचें।
कर्क राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा 11वें स्थान पर होंगे। लाभ घर में चंद्रमा भौतिक सुख साधनों से संपन्न होने के योग बना रहे हैं। अपनी उपलब्धियों पर फ़क्र महसूस कर सकते हैं। दूसरों का ख्याल भी अच्छे से रखेंगें। जल्द ही चंद्रमा 12वें भाव में खर्च बढ़ने के संकेत कर रहे हैं। धन निवेश के मामले में लापरवाही न करें, विवेकपूर्ण सतर्कता से लिये गये फैसले से ही लाभ मिलेगा। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी ही राशि में राहू के साथ रहेंगें। सेहत का ध्यान रखें। नेगेटिव विचार भी मन में आयेंगें संभव हो सके तो अपने ऊपर इन्हें हावि न होने दें। हमारी सलाह है कि अपनी ऊर्चा को नकारात्मकता की बजाय रचनात्मक कार्यों में लगायें लाभ मिलेगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में धन भाव के चंद्रमा आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। पार्टनर से धोखा मिल सकता है जिससे आपको गहरा दुख पंहुचे इसलिये सतर्क रहें और किसी भी परिस्थिति के लिये स्वयं को तैयार रखें। वहीं इसी समय बुध भी आपकी राशि से सुख भाव में गुरु के साथ गोचररत होंगें। माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं।