नई दिल्ली: अक्टूबर माह का पहला सप्ताह में कुछ ग्रहों ने अपनी चाल बदली है। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। बिजनेस, नौकरी में लाभ के साथ-साथ कुछ राशियों को अपार धन की भी प्राप्ति हो सकती है। जानिए राशिनुसार आपका कैसा होगा यह सप्ताह।
मेष राशि
सप्ताह के आरंभ में धन भाव में चंद्रमा आर्थिक स्थिति पर नज़र बनाये रखने के संकेत कर रहे हैं। आपके विचारों में भी इस समय नकारात्मकता झलक सकती है। मानसिक तौर पर भी स्वयं को तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं। हमारी सलाह है कि सप्ताह के आरंभिक दिनों में थोड़ा संयम से काम लें क्योंकि जल्द ही चंद्रमा पराक्रम में आ जायेंगें जिसके पश्चात आप स्वयं को एक नई स्फूर्ति, एक नई ऊर्जा से भरा हुआ महसूस कर सकते हैं। परिजनों के सहयोग से आपका आत्मबल भी मजबूत हो सकता है। किसी खास की ओर आपका झुकाव भी इस समय हो सकता है। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा सुख भाव में राहू के साथ रहेंगें। संतुष्टि का भाव आपमें रहेगा। बड़े बुजूर्गों, वरिष्ठ कर्मियों का सहयोग आपके हौसले को बढ़ाने वाला रहेगा। इस समय सकारात्मक विचार भी मन में उमड़ने लगेंगें। सप्ताहांत पर चंद्रमा पंचम भाव में होंगे व साथ ही बुध सप्तम भाव में बृहस्पति के साथ आ जायेंगें। अपने संबंधों को लेकर थोड़ा सचेत हो सकते हैं। लाइफ पार्टनर के साथ भी समय व्यतीत कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से भी शुभ समाचार मिल सकता है। दांपत्य जीवन में पार्टनर के साथ कोई विवाद है तो बड़े बुजूर्गों की सलाह से मामला सुलझ सकता है। कुल मिलाकर वीकेंड आपके लिये उपलब्धि वाला रह सकता है।वृषभ राशि
सप्ताह की शुरुआत चंद्रमा के आपकी राशि में होने से हो रही है हालांकि जल्द ही वह धन भाव में चले जायेंगें। इस समय आप पूरी एकाग्रता के साथ अपने कार्य संपन्न कर सकते हैं। रूटीन लाइफ से हटकर कुछ रचनात्मक करने की सोच सकते हैं। फाइनेंशियल कंडीशन को स्थिर बनाए रखना आपके लिये थोड़ा मुश्किल हो सकता है। एक प्रकार का भय भी आपको इस समय सता सकता है। भौतिक सुख सुविधाओं की ओर भी आपका झुकाव रह सकता है। सप्ताह के उतर्राध में पराक्रम में चंद्रमा स्वराशिगत होकर राहू के साथ गोचर करेंगें जो कि आपको कड़ी मेहनत करने के संकेत कर रहे हैं। जोखिम वाले कार्यों में धन लगाकर जल्दी अमीर बनने का ख्वाब इस समय न ही देखें तो बेहतर है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा जहां सुख भाव में होंगे वहीं बुध छठे घर में गुरु के साथ गोचर करेंगें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, कार्यस्थल पर किसी से बहस बाजी न करें। वरिष्ठ कर्मियों व अधिकारियों से भी पंगा न लें। हालांकि इस समय आप अपनी उपलब्धियों को लेकर अपने दोस्तों के साथ जश्न मना सकते हैं।