Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च): मार्च का तीसरा हफ्ता 2 राशियों के लिए लेकर आएगा खुशियां, जानें बाकी का हाल

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च): मार्च का तीसरा हफ्ता 2 राशियों के लिए लेकर आएगा खुशियां, जानें बाकी का हाल

28 मार्च को होलिका दहन है। जानिए 22 मार्च से 28 मार्च तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा। आपके करियर, बिजनेस, लव लाइफ और सेहत पर ग्रह-नक्षत्रों का कैसा असर पड़ेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : March 22, 2021 22:53 IST
साप्ताहिक राशिफल (22...
Image Source : INDIA TV साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

28 मार्च को होलिका दहन है। जानिए 22 मार्च से 28 मार्च तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा। आपके करियर, बिजनेस, लव लाइफ और सेहत पर ग्रह-नक्षत्रों का कैसा असर पड़ेगा।

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

मेष का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

इस सप्ताह खुद को अपनी सेहत के प्रति सावधान रखते हुए, छोटी से छोटी समस्या को लेकर भी लापरवाही न बरतें। यदि आपको कोई समस्या परेशान कर भी रही है तो, अपने घर पर ही उसका इलाज करने की जगह, आपको किसी अच्छे डॉक्टर से तुरंत उसका उपचार कराने की जरूरत होगी। घर में किसी सदस्य की सेहत को लेकर, इस सप्ताह आपको अपना बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति तक बिगड़ सकती है। परंतु इससे परिवार में आपका रुतबा बढ़ेगा, साथ ही आप परिवार के सदस्यों के साथ अपने रिश्ते बेहतर करने में सफल होंगे। 

इस सप्ताह आपको घर के छोटे सदस्यों से अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। जिसके कारण आप अपना बड़प्पन दिखाते हुए, अपने परिवार को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। इसके लिए आप समस्त परिवार किसी यात्रा या कही पिकनिक पर, जाने का प्लान भी कर सकते हैं। ये सप्ताह अंदरूनी तरोताजगी और आपके मनोरंजन के लिए, बहुत बढ़िया रहने वाला है। केवल आपको इस पूरे ही हफ्ते हर प्रकार के व्यावसायिक लेन-देन के दौरान, विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी। इसलिए उसको लेकर पहले से अधिक सतर्कता बरतें। शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह आपकी राशि के छात्रों को उन परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे, जिनकी प्रतीक्षा वो पिछले काफी समय से कर रहे थे। क्योंकि शुरुआत में ही, ज्यादातर छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और उस कारण उन्हें सफलता मिलेगी। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

वृष का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
आपको चेहरे और गले से जुड़ी पूर्व की हर समस्या से, इस सप्ताह निजात मिल सकती है। हालांकि इसके लिए आपको अधिक ठंडा पानी पीने से बचना होगा, साथ ही केवल और केवल घर का ही खाना खाते हुए, ताजे फल का सेवन करना होगा। आप चेहरे से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिये, ज्यादा से ज्यादा पानी भी पी सकते हैं। अगर आपने अपने घर के आर्थिक हालात को सुधारने के लिए, पूर्व में किसी लोन के लिए आवेदन दिया था तो, इस सप्ताह उसको लेकर आपको कोई शुभ समाचार मिलने के योग बनेंगे। हालांकि इस दौरान आपको अपने प्रयास करते हुए अपने धन को जितना संभव हो, उसके संचय को लेकर गंभीर रहने की भी जरूरत होगी। 

आपको इस बात को समझने की आवश्यकता होगी कि, काम टालने से कभी किसी का भला नहीं होता। फिर चाहे वो परिवार के कुछ कम ज़रूरी कार्य हो क्यों न हो। क्योंकि इस सप्ताह पूर्व के बहुत-से पारिवारिक काम इकट्ठा हो जाएंगे, जिसे पूरा करना बाद में आपको बेहद परेशान कर सकता है।इस सप्ताह आप पूर्व की तुलना में, अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊंचा तय कर सकते हैं। ऐसे में उसे पूरा करने में भी आपको अच्छी-खासी मेहनत करनी होगी। और आशंका है कि यदि किसी कारणवश उसका परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक न आए, तो आप खुद से निराश भी हो सकते हैं। संगीत सुनना या नृत्य करना, कई प्रकार के तनाव दूर करने का रामबाण इलाज होता है। ऐसे में इस सप्ताह अच्छा संगीत सुनना या नृत्य करना आपके हफ्ते भर के तनाव को छूमंतर कर सकता है। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

मिथुन का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
यदि आप मोटापे की अपनी समस्या से परेशान है तो, इस सप्ताह आपको अपने वजन पर निरंतर नजर बनाए रखते हुए, उसमें सुधार करने की सबसे अधिक जरूरत पड़ने वाली है। इसके लिए सबसे बेहतर आपके लिए यही रहेगा कि, जरूरत से ज्यादा खाने से बचें और नियमित रूप से योगाभ्यास करें। दूसरों पर विश्वास करने तो ठीक है, लेकिन आंख मूंद कर किया जाने वाला विश्वास कई बार मनुष्य के लिए हानिकारण सिद्ध हो सकता है। और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह भी आपके साथ आर्थिक मामलों को लेकर होने के योग बन रहे हैं। इसलिए आंख मूंद कर किसी भी बात या व्यक्ति विशेष पर भरोसा करने से बचें। 

इस सप्ताह संभव है कि घर-परिवार में दूसरे सदस्यों के बीच पारिवारिक कलह हो, जिसके कारण पारिवारिक शांति भंग भी हो सकती है। हालांकि इस दौरान आपको दूसरों के मामलों में दखल देने से बचने की ही हिदायत दी जाती है, अन्यथा उनके विवाद में आप भी फंस सकते हैं। पेशेवर दृष्टि से ये सप्ताह, आपके लिए काफी अच्छा और सही मार्ग पर जाता नज़र आ रहा है क्योंकि जहां इस राशि के व्यवसायी जातकों की बात करें तो, उन्हें इस दौरान औसत दर्जे के अच्छे परिणामों से संतुष्टि मिलेगी तो वहीं नौकरी पेशा जातकों को किसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का अवसर भी, इस दौरान मिलने के योग बनेंगे। इस सप्ताह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये, इस राशि के हर छात्र को एक सही योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये जो भी जरूरी हो, उसकी एक सूची बनाने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करते हुए, बेकार के कार्यों में अपनी ऊर्जा और समय की बर्बादी करने से बच सकते हैं। उपाय- घर से निकलने से पहले चीनी और दही खाएं।

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

कर्क का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि इस समय कई ग्रह-नक्षत्रों की अनुकूल चाल, आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रोत्साहन देगी। इसलिए इसका उत्तम व उचित लाभ उठाए। इस सप्ताह आपको इस बात को भली-भांति समझने की जरूरत होगी कि जीवन के बुरे समय में, हमारे द्वारा संचय किया गया धन ही हमारे काम आता है। इसलिए इस सप्ताह की शुरुआत से ही आपको धन की बचत को लेकर सही रणनीति अपनाते हुए, एक अच्छी योजना बनाने की जरूरत होगी। हालांकि आशंका है कि इस ओर काम करते हुए, आपको बहुत-सी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। 

इस सप्ताह घर में किसी नन्हें मेहमान के आने की खुशख़बरी, परिवार में शांति का वातावरण सुनिश्चित करेगी। इससे परिवार के सदस्यों में भी भाईचारे की वृद्धि होगी, इसलिए सप्ताह के अंत में घरवालों के साथ इस खुशी को मनाते हुए, किसी पिकनिक पर जाने का प्लान करें।। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको, इच्छानुसार कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि संभावना है कि आप जिस रणनीति या योजना पर काम कर रहे थे, उनके सफल होने पर, आपको दूसरों से खुलकर प्रशंसा की प्राप्ति हो। इससे ऑफिस में आपका एक अलग ही प्रभाव विकसित हो सकेगा, जिसके कारण अब हर कोई आपसे बातचीत करने में दिलचस्पी लेगा। इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन, आपकी शिक्षा के प्रति आपके मन को भ्रमित करने का मुख्य कारण बनेगा। ऐसे में प्रेम और शैक्षिक जीवन के बीच सही तालमेल बिठाते हुए, इस बात को समझने का प्रयास करें कि प्रेम के लिए आपके पास सारी उम्र पड़ी है और इस सप्ताह का समय आपको अपनी शिक्षा को देने की ही ज़रूरत है। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

सिंह का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
इस सप्ताह आपके आत्मविश्वास और ऊर्जा के स्तर में, अच्छी बढ़ोतरी आने के योग बनेंगे। हालांकि इस दौरान अपनी ऊर्जा को बर्बाद न करते हुए, आपको उसे दिशा में लगाते हुए, उन सभी कार्यों को करने की ज़रूरत होगी, जो लम्बे समय से आप टाल रहे थे। संभव है कि आपका कोई जानने वाला या करीबी व्यक्ति, कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। ऐसे में आपके लिए सबसे बेहतर यही होगा कि किसी भी तरह का निवेश करने से पहले, उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जांच पड़ताल कर लें। यदि आपका अपने रिश्तेदारों से किसी ज़मीन या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई विवाद चल रहा था तो, इस सप्ताह वो जमीन आपको मिलने से परिवारिक माहौल में ख़ुशी की लहर दौड़ती दिखाई देगी। ऐसे में आप सपरिवार किसी धार्मिक स्थल पर जाकर, पूजा-पाठ करने का प्लान भी कर सकते हैं। 

इस सप्ताह दफ्तर में आपको कोई ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। परंतु जल्दबाजी और जोश में आकर, अपने होश खोने से बचें और बिना किसी लापरवाही के उस कार्य को समय से पहले ही, पूरा करने की कोशिश करें। तभी आप अपनी पदोन्नति सुनिश्चित कर सकेंगे। ग्रहों की शुभ स्थिति आपके लिए इस सप्ताह, बेहद भाग्यशाली रहने वाली है। इसके साथ ही यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो, आपके लिए सप्ताह का मध्य और अंतिम भाग, बेहद शुभ साबित होगा। क्योंकि इस दौरान आपको हर विषय को सही से समझने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशानी दे सकती हैं। जिसके कारण आप अपने जीवन का आनंद उठाने से भी वंचित रह सकते हैं और मुमकिन है कि इस सप्ताह, आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न रहे। जिससे परिवार के सदस्यों, खासतौर से आपके साथी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ये सप्ताह ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी कीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। ऐसे में आप सोने के आभूषण, घर-जमीन या किसी घर के निर्माण कार्य में निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको आगे चलकर अच्छा मुनाफा मिलने के योग बनेंगे। 

इस सप्ताह आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि घर के जिस सदस्य पर आपने हमेशा विश्वास करते करते हुए अपना हर राज साझा किया, दरअसल वो उतना भरोसेमंद नहीं है। साथ ही ये बात आपके मन में, अपना भेद बाहर आने का डर भी उत्पन्न करती रहेगी। जिससे आप काफी हद तक परिवार के बीच, असहज महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप पाएंगे कि कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर, आपकी कार्यशैली से नाखुश हैं। लेकिन क्योंकि वे ये बात आपको बताएंगे नहीं, जिससे आप उसमें सुधार करने के बारे में भी विचार नहीं करेंगे। ऐसे में अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर, उनमें जरूरत के मुताबिक़ सही सुधार लाना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। वो छात्र जो इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, विधि तथा कानून (लॉ), सोशल सर्विस, कंपनी सेक्रेटरी तथा सेवा प्रदाता क्षेत्र की पढ़ाई में लगे हुए हैं, उन्हें इस हफ्ते बहुत सफलता मिलने की संभावना है। वास्तव में यह हफ्ता आपकी राशि के विद्यार्थियों के लिए, स्वर्णिम सप्ताह में से एक सिद्ध होगा। इसलिए इसका उत्तम लाभ उठाएं। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

तुला का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
इस सप्ताह आपको अच्छी सेहत के प्रति, पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। इसके लिए आप बाहर के तले-भुने खाने की जगह, घर के बने स्वच्छ भोजन का ही इस्तेमाल करें। साथ ही सुबह-शाम घर से दूर तक, पैदल घूमें और ताज़ी हवा का आनंद लें। क्योंकि ऐसा करके ही आप, खुद को सेहतमंद रखने में सफल होंगे। इस सप्ताह आपको धन लाभ तो होगा, परंतु आप अपने मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा पैसों का खर्च करते दिखाई देंगे। जिसके कारण जिस तेजी से धन आपके हाथ से निकल जाएगा, उसका अंदाजा जब आपको होगा तब संभव है की देर हो जाए। इसलिए अपने धन की बचत करना, इस समय आपके लिए सबसे अधिक जरूरी रहने वाला है। दूसरों के प्रयासों में से आपका बेमतलब नुक्स निकालना।

इस सप्ताह परिवार के कुछ सदस्यों से आपका झगड़ा करा सकता है। इसलिए अपनी इस आदत में बदलाव लेकर आएं और दूसरों के काम की प्रशंसा करें, न की उनके काम में से कमी निकालें। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र से जुड़ी आपको किसी ऐसी यात्रा पर जाना पड़ेगा, जिसकी आप बहुत समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। परंतु इस यात्रा पर जाते समय अपने सभी दस्तावेज़ और सामान की जांच अच्छे से करें,अन्यथा उसके कारण आपको किसी अंजान जगह पर कष्ट उठाना पड़ सकता है। इस सप्ताह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को, अचानक से सफलता प्राप्त होने की संभावना बन रही है। इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहे और मन लगाकर मेहनत करें, तथा उन लोगों से दूर रहे जो आपका ज्यादातर समय व्यर्थ की चीजों में बर्बाद करते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

कन्या का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
रक्तचाप, मधुमेह या मोटापे के मरीजों को, इस सप्ताह अपना ख़ास ख़याल रखने और सही व समय के अनुसार दवा-उपचार लेने की ज़रूरत होगी। साथ ही यदि आपके कॉलेस्ट्रोल में भी समानता है तो, उसे काबू में रखने की कोशिश भी आपको इस समय करनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करके ही आप, सेहत से जुड़े कई लाभदायक परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक पक्ष के क्षेत्र में इस सप्ताह आपको, बहुत सोच-विचार करके चलना होगा। क्योंकि योग बन रहे हैं कि आपको किसी पुराने निवेश से धन लाभ तो होगा, परंतु आप दूसरों की गैर जरूरी मांगों को पूरा करते-करते, न चाहते हुए भी अपना बहुत-सा धन खो बैठें। जिसके बाद आपको भविष्य में समस्याओं का सामना भी करना होगा। इसलिए दूसरों को न कहना इस समय, आपको सीखने की सबसे अधिक ज़रूरत पड़ने वाली है। एक खुशनुमा और बढ़िया सप्ताह के लिए, आपका घर मेहमानों से भर सकता है। 

इसके साथ ही इस दौरान परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियां भी, घर के सदस्यों को खुश रखने में आपकी मदद करेंगी। कार्यक्षेत्र पर आपके सहकर्मी या अन्य लोग, आपसे काफी ज्यादा समय की मांग कर सकते हैं। ऐसे में जोश में आकर उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले, यह सही से देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो। क्योंकि योग बन रहे हैं कि कार्यस्थल पर कोई व्यक्ति, आपकी उदारता और सज्जनता का ग़लत फ़ायदा उठा सकता है। इस सप्ताह सबसे अधिक आपको इस बात को समझना होगा कि, हर समय हमे सफलता ही मिले, ऐसा मुमकिन नहीं होता। क्योंकि इस सप्ताह आपको मिलने वाली असफलता, आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी करेगी। जिससे आपके मन में चलने वाले कई संदेह, आपको परेशान कर सकते हैं।

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

धनु का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
आपके लिए काम और आराम के बीच में, सही संतुलन स्थापित करना बेहद आवश्यक होगा। ऐसे में यदि आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस समय आप उससे पूरी तरह निजात पाने में सफल रहेंगे। क्योंकि ग्रहों की अनुकूल दृष्टि, आपको कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायता करेगी और उस दौरान आप अच्छा स्वास्थ्य भोगेंगे। मानसिक रूप से भी आप संतुलित होंगे। इस दौरान आपकी खाने की आदतें और दैनिक जीवन शैली में भी सुधार होगा। ये बात आप भी भली-भांति समझते हैं कि, अगर आपको इस समय धन लाभ हो रहा है तो, ज़रूरी नहीं ऐसी स्थिति कल भी बरकरार रहें। ऐसे में बेहतर यही होगा कि भविष्य की हर आर्थिक चुनौतियों के लिए पहले से ही तैयारी करते हुए, आपको सिर्फ अक्लमंदी से किया गया निवेश ही करना चाहिए। इसलिए अपनी मेहनत की कमाई, सोच-समझ कर ही किसी भी योजना में लगाएं। 

इस सप्ताह पारिवारिक मुद्दों में, बाहरी लोगों के अवांछित हस्तक्षेप के चलते आपके और परिवार के बड़े सदस्यों के बीच तनाव पैदा हो सकता है। जिसका असर सीधा आपके शब्दों को प्रभावित करेगा।। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आपको, इच्छानुसार कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि संभावना है कि आप जिस रणनीति या योजना पर काम कर रहे थे, उनके सफल होने पर, आपको दूसरों से खुलकर प्रशंसा की प्राप्ति हो। इससे ऑफिस में आपका एक अलग ही प्रभाव विकसित हो सकेगा, जिसके कारण अब हर कोई आपसे बातचीत करने में दिलचस्पी लेगा। जिन भी छात्रों के पास इस सप्ताह ज़्यादा कुछ पढ़ने को नहीं है तो, वो कोई ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे उन्हें अपनी क्षमता को बढ़ाने का अच्छा अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही इसका शुभ फल भी उन्हें आने वाले समय में दिखाई देगा। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

मकर का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी बड़ा रोग होने की आशंका न के बराबर ही रहेगी। हालांकि कोई भी मौसमी बीमारी होने पर घर पर स्वयं अपना इलाज न करते हुए, आपको बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई नहीं खाने की हिदायत दी जाती है। आप किसी कारणवश आपका धन चोरी होने की, संभावना है। इसलिए अपने धन को सोच-समझकर किसी सुरक्षित स्थान पर रखें और उसके बारे में केवल घर के सदस्यों के अलावा किसी को न बताएं। अपने परिवार या दोस्तों के साथ किसी पिकनिक पर जाने के लिए, ये सप्ताह बेहतरीन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि इससे आप उनके साथ अपने संबंधों को और बेहतर करने में भी सफल हो सकेंगे। 

व्यापार से जुड़े आपकी राशि के जातकों के लिए ग्रहों की गोचरीय स्थिति से, इस सप्ताह करियर में पदोन्नति करने के कई शुभ अवसर मिलने के योग बनेंगे। जिसके कारण पूर्व में जो स्थिति खराब हुई थी, वो पुनः इस दौरान पटरी पर आ जाएँगी। ये सप्ताह आपकी राशि के उन छात्रों के लिये सामान्य से सुनहरा रहने वाला है, जो आईटी, फैशन, मेडिकल, लॉ और इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें अपनी पूर्व की मेहनत से, कई अवसर मिलेंगे और इन अवसरों को इस राशि के वो छात्र जरुर भुना पाएंगे, जो पढ़ने और सीखने में रुचि लेते हैं। इसलिए अपने लक्ष्यों को समझें, और उसी को पूरा करने की दिशा में कार्य करते रहें।

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

कुंभ का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकेगी। ऐसे में खुद को सेहतमंद रखें के लिए, जितना संभव हो उनकी देखभाल करें और उनके साथ मिलकर नियमित रूप से योगाभ्यास करें। आपके आर्थिक फैसलों में सुधार, इस सप्ताह आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और इससे आपको पूर्व के हर नुकसान से उभरने में भी मदद मिलेगी। जिससे एक बार फिर से चीजें पुनः पटरी पर आती प्रतीत होंगी। घर में उल्लास का माहौल, इस सप्ताह आपके तनावों को कम कर देगा। ऐसे में जरूरी होगा कि आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। 

साथ ही इस सप्ताह आपको इस बात को समझने में भी मदद मिलेगी कि, अपने परिवार की भलाई के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी। इसके लिए आपके हर कामों के पीछे, प्यार और दूर दृष्टि की भावना होनी चाहिए। वो जातक जो किसी भी तरह के रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि संभावना है कि आप इस दौरान अपनी क्षमता को लेकर कुछ, असमंजस की स्थिति में आ सकते है। इससे आपके अंदर अपने करियर को लेकर असुरक्षा की भावना भी देखी जाएगी। 

इस सप्ताह आपकी राशि के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे अपने हर प्रयासों में, अपार सफल होने के लिये अपने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आ रही हर रुकावटों के बारे में भुलाकर, निरंतर आगे बढ़ने की जरुरत होगी। क्योंकि जो बीत गया उसके बारे में अब पछताकर, आप सिर्फ अपनी समय की बर्बादी के अलावा कुछ ख़ास नहीं कर सकते। इसलिए अपनी असफलताओं को भूलकर, अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सही योजना बनाने का प्रयास करें। 

साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

Image Source : INDIA TV
साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)

मीन का साप्ताहिक राशिफल (22 मार्च से 28 मार्च)
यदि आप नियमित रूप से रनिंग करते हैं तो, सख्त जगहों पर रनिंग करने की बजाय रेत या मिट्टी पर ही दौड़ते हुए, रनिंग वाले जूते पहनकर ही उसे करें। क्योंकि इससे आपके पैरों पर बुरा असर नहीं पड़ेगा, साथ ही आपको अपने पाचन को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी। इससे आप खुद को सेहतमंद रखने के साथ-साथ, अपनी किसी पुरानी समस्याओं से भी निजात पा सकेंगे। इस सप्ताह आपकी राशि वालों का आर्थिक जीवन, सामान्य से बेहतर रहेगा। क्योंकि एक तरफ जहां अनचाहे खर्चे आपको कुछ परेशानी देंगे, तो वहीं कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होने से, आपको इन सभी खर्चों से निजात मिल सकेगी। जिसके कारण आपके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान भी आ सकेगी, इसलिए इस शुभ समय का लाभ उठाएं। 

ये सप्ताह परिवार के लिहाज से खुशियों से भरा रहेगा। क्योंकि आपके घर के कई सदस्य, आपको खुशी देने का प्रयास करेगा। जिसके कारण आप उनके प्रयास देख, स्वयं भी घर के वातावरण को अनुकूल करने का प्रयत्न करते दिखाई देंगे। ये समय आपके आत्म-आकलन और अपनी पिछली गलतियों और अनुभवों को समझने और उनसे सीख लेने की ओर इशारा कर रहा है। परन्तु करियर में दूसरों से आगे निकलने की होड़ आपको ऐसा करने से रोकेगी, जिसके नकारात्मक असर के चलते आप पुनः पिछली गलतियों को दोहराते दिखाई देंगे। 

इस सप्ताह आशंका है कि, कुछ विपरीत गतिविधियों की वजह से कई छात्रों का मन विचलित हो और इसके परिणामस्वरूप, उन्हें इच्छा अनुसार फलों की प्राप्ति में असफलता मिले। इसलिए जितना मुमकिन हो, ऐसी हर परिस्थिति से बचने के लिए आपको अपनी पढ़ाई-लिखाई और बाकी अन्य कार्यों के बीच एक सही संतुलन बनाकर ही आगे बढ़ने की ज़रूरत होगी। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement