तुला राशि
तुला राशि वालों के लिये यह सप्ताह अच्छा कहा जा सकता है। विशेषकर रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये बहुत ही अच्छा समय रह सकता है। चंद्रमा सप्ताह के आरंभ में आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं। रोमांटिक लाइफ अच्छी रहने के आसार हैं। विद्यार्थियों के लिये भी यह समय उपल्बधियों वाला रह सकता है। संतान पक्ष की ओर से भी आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त मिल सकता हैं। हालांकि आपके खर्चों में इस हफ्ते बढ़ोतरी रहने के आसार हैं।
धन निवेश के इच्छुक जातक भी सचेत रहें दरअसल सप्ताह के मध्य में राशि स्वामी शुक्र 12वें भाव में नीच राशि में आ रहे हैं जो कि आपके खर्चों में अनावश्यक वृद्धि के संकेत कर रहे हैं। कार्यस्थल पर अपने काम के प्रति ईमानदार रहें। लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है।
चंद्रमा भी सप्ताह के मध्य दिनों में रोग व शत्रु घर यानि छठे स्थान में रहेंगें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की आवश्कता इस समय आपको रहेगी। इस समय कुछ विपक्षी, विरोधी, प्रतिस्पर्धी आपकी मेहनत ज्यादा करवा सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा सप्तम भाव में गोचर करेंगें हाल ही में पार्टनर के साथ बढ़ा मतभेद कुछ कम होने के आसार इस समय बन सकते हैं।
वृश्चिक राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर सुख भाव में रहेगा जिससे यह सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिये सुख व समृद्धि में वृद्धि लाने के संकेत कर रहा है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा पंचम भाव में रहेंगें। रोमांटिक लाइफ पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। संतान व शिक्षा के मामले में समय अनुकूल रहने के संकेत कर रहा है हालांकि इसी समय लाभ घर में शुक्र के नीच राशिगत होकर गोचर करने से व्यावसायिक तौर पर आपको लाभ में कमी हो सकती है। धन निवेश करना चाहते हैं तो सोच समझकर निर्णय लें। ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्रों में धन न ही लगाएं तो बेहतर है।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा छठे स्थान में रहेंगें। वीकेंड पर अपनी सेहत का ध्यान रखें। यदि पिछले कुछ समय से शारीरिक तौर पर अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो स्वास्थ्य में सुधार होने के आसार भी हैं। हालांकि सुस्ती इस समय आप पर हावि रह सकती है। व्यवसायी जातकों के लिये सुस्ती घाटे का सौदा हो सकती है क्योंकि आपकी सुस्सी से फायदा आपके प्रतिद्वंदी को हो सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में