कुंभ राशि
सप्ताह की शुरुआत में आप पर कामकाज का दबाव रह सकता है दरअसल सप्ताहारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दसवें भाव में रहेंगें। जो कार्य लंबे समय से रुके पड़े हैं उन्हें पूरे करने का दबाव भी उच्चाधिकारियों द्वारा बनाया जा सकता है। सूर्य का गोचर इस सप्ताह छठे घर में बुध व राहू के साथ हो रहा है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा लाभ घर में शनि के साथ गोचर करेंगें। लाभ में कमी के संकेत हैं। अचानक से धन हानि भी आपको हो सकती है। विशेषकर सट्टा बाज़ार में पैसा लगाने वाले जातक सचेत रहें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा व्यय भाव में आ रहे हैं किसी बड़ी खरीददारी को आप अंजाम दे सकते हैं। इस समय धन निवेश करने की योजना आप बना रहे हैं तो पहले अच्छे से विचार-विमर्श करें उसके बाद आगे बढ़ें। किसी करीबी या अनुभवी दोस्त की सलाह आपके काम आ सकती है। स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिये योग व व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
मीन राशि
सप्ताह की शुरुआत में ही चंद्रमा का भाग्य स्थान में गोचररत हैं जिससे आप इस हफ्ते स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर सकते हैं। सप्ताह के आरंभ में ही कोई अटकी हुई डील सिरे चढ़ सकती है। सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा कर्म भाव में शनि के साथ रहेंगें। कामकाज पूरी एकाग्रता व सावधानी से करें। आपके काम पर वरिष्ठ अधिकारियों की नज़र हो सकती है।
इस हफ्ते सूर्य आपकी राशि से पंचम भाव में बुध व राहू के साथ होंगे। शिक्षा, संतान व संबंधों के मामले में यह समय आपके लिये थोड़ा जागरूक रहने का है। संतान की गतिविधियों को लेकर आप इस समय थोड़ा चिंतित सकते हैं। मध्य दिनों में बुध के वक्री होने से हो सकता है आप अपने साथी से कोई ऐसी बात कहें जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पंहुचे। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा का गोचर लाभ घर में रहेगा। अतीत में किये किसी निवेश से आपको इस समय लाभ मिल सकता है।