सिंह राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर सुख भाव में रहेगा जिससे यह सप्ताह सिंह राशि वालों के लिये सुख व समृद्धि में वृद्धि लाने के संकेत कर रहा है। इस हफ्ते सूर्य आपकी राशि से 12वें भाव में बुध व राहू के साथ गोचर कर रहे हैं। कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन में सुधार होने की उम्मीद कर सकते हैं। धन निवेश करने वाले जातक सावधान रहें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा पंचम भाव में शनि के साथ रहेंगें। रोमांटिक लाइफ पार्टनर के साथ ईमानदार रहें। पार्टनर को धोखे में रखना आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है। विवाहित जातकों को भी मध्य दिनों में सचेत रहने की आवश्यकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको इस समय कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिये भी यह समय अनुकूल रह सकता है।
हालांकि सप्ताह के मध्य दिनों में 12वें घर में वक्री होने पर आपको अपनी वाणी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा छठे स्थान में रहेंगें। वीकेंड पर अपनी सेहत का ध्यान रखें। यदि पिछले कुछ समय से शारीरिक तौर पर अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो स्वास्थ्य में सुधार होने के आसार भी हैं। प्रोफेशनल लाइफ में आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावि रह सकते हैं। उनके द्वारा खड़ी की गई चुनौतियों से भी आपको राहत मिल सकती है।
कन्या राशि
इस सप्ताह आरंभ राशि स्वामी बुध लाभ घर में सूर्य व राहू के साथ विराजमान हैं जो कि सप्ताह के मध्य में वक्री हो रहे हैं। शुरुआती दिनों में चंद्रमा के पराक्रम भाव में रहने से प्रोफेशनली आपके लिये यह समय अनुकूल रह सकता है। कार्यस्थल पर आपके प्रदर्शन में सुधार होने के संकेत हैं। लंबित कार्य भी पूरे किये जा सकते हैं।
वहीं सप्ताह के मध्य में राशि स्वामी के लाभ घर में वक्री होने पर लाभ में हो सकता है थोड़ी कमी महसूस करें। बिजनेस पार्टनर के साथ बातचीत करते समय सतर्क रहें। कोई ऐसी बात उनसे न कहें जिससे उन्हें निराशा हो। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा सुख भाव में शनि के साथ गोचर करेंगें। जिससे हो सकता है सुख सुविधाओं से संपन्न होने के बावजूद भी आप उनका लाभ न उठा पायें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा पंचम भाव में रहेंगें। रोमांटिक लाइफ में पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करने को मिल सकता है। संतान पक्ष की ओर से भी आपको खुशखबरी मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिये यह समय पढ़ाई पर ध्यान देने का है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में