धनु राशि
सप्ताह के आरंभ में सूर्य आपकी राशि से अष्टम भाव में बुध व राहू के साथ होंगे। इस समय पिता के साथ किसी बात को लेकर मतभेद बढ़ सकते हैं। पैतृक संपत्ति से लाभ की अपेक्षा है तो हो सकता है इस समय वह पूरी न हो। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में ही चंद्रमा का भाग्य स्थान में होना कहीं न कहीं आपके लिये लाभ के संकेत भी कर रहा है। सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा कर्म भाव में रहेंगें। इस समय कामकाजी जीवन में कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। जो जातक नौकरी में किसी परिवर्तन की इच्छा रखते हैं उन्हें भी कोई बेहतर ऑफर मिल सकता है।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा का गोचर लाभ घर में रहेगा। अतीत में किये किसी निवेश से आपको इस समय लाभ मिल सकता है। सप्ताहांत में चंद्रमा 12वें घर में रहेंगें जो कि आपके व्यय का स्थान है। वीकेंड पर अपने किसी खास के साथ शॉपिंग का मजा ले सकते हैं। इस वीकेंड पर आपको अपनी पसंद के किसी प्रोडक्ट पर भारी छूट का ऑफर भी मिल सकता है।
मकर राशि
सप्ताह की शुरुआत में सेहत नासाज़ रह सकती है वहीं पारिवारिक जीवन में हो रही उठापटक से भी आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं। दरअसल इस सप्ताह की शुरुआत में सूर्य जहां आपकी राशि से सप्तम भाव में बुध व राहू के साथ आ रहे हैं। वहीं चंद्रमा अष्टम रहेंगें। ग्रहों का यह योग संकेत कर रहा है कि इस हफ्ते आप थोड़ा संभल कर रहें।
सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा भाग्य स्थान में रहेंगें। किसी बड़ी हानि से बचने पर स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर सकते हैं। कहते हैं कि कभी कभी सूली की केवल एक सूल में टल जाती है यानि किसी छोटे नुक्सान से आप एक बड़ी क्षति से बच जाते हैं आपके साथ हो सकता है ऐसा इस हफ्ते हो।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी राशि से कर्मभाव में रहेंगें। कामकाज में तेजी से आप पर लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव भी रह सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा के लाभ घर में आने पर आपको अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। कार्योन्नति की उम्मीद भी कर सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में