सिंह राशि
सप्ताह की शुरुआत में रोग व शत्रु घर में चंद्रमा, मंगल के साथ गोचररत रहेंगें। इस समय आपको शारीरिक तौर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी से वाद-विवाद में तो इस समय बिल्कुल न पड़ें अन्यथा बेवजह के झंझट में पड़ सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा सप्तम भाव में होंगें। इस समय जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं। हालांकि इसी समय भाग्य स्थान में बुध का आना आपके लिये अच्छे समय के संकेत कर रहा है। यह समय आपके लिये अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला रहेगा ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है। फाइनेंशियली भी आपकी कंडीशन में सुधार होने के आसार हैं।
जो जातक अभी तक अपनी लाइफ का सफर अकेले तय कर रहे हैं उन्हें कोई ऐसा हमसफर मिल सकता है जिसकी मदद से वह अपनी मंजिल को पा सकें। सप्ताहांत में चंद्रमा अष्टम भाव में रहेंगें। वीकेंड पर खान-पान का ध्यान रखें, सेहत के साथ किसी तरह का समझौता न करें। लापरवाही भारी पड़ सकती है।
कन्या राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा पंचम भाव में मंगल के साथ रहेंगे तो। सप्ताह की शुरुआत आपके लिये अच्छी रहने के आसार हैं। विशेषकर शिक्षा, संतान व संबंधों के मामले में समय अनुकूल रहेगा। घर में सुख शांति कायम रहने के आसार हैं। पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिलने के योग भी बन रहे हैं। रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर के साथ खुशनुमा अच्छा समय व्यतीत करने को मिल सकता है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से छठे भाव में आ जायेंगें। इस समय आप अपने शत्रुओं, अपने प्रतिद्वंदियों से सचेत रहने की आवश्यकता रहेगी साथ ही स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। दरअसल इसी समय आपकी राशि के स्वामी बुध भी आपकी राशि से अष्टम भाव में आ रहे हैं। आपको अपने काम पर भी ध्यान देना होगा।
काम में लापरवाही आपको मंहगी पड़ सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी होने की आवश्यकता रहेगी। मानसिक तौर पर भी थोड़ा परेशान रह सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में सप्तम चंद्रमा रोमांटिक लाइफ के लिये अच्छे संकेत कर रहे हैं। लाइफ पार्टनर का पूरा सहयोग आपको इन दिनों में मिलने के आसार हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में