तुला राशि
आपकी राशि से सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा अष्टम भाव में रहेंगें। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता आपको रहेगी। आत्मिक संतुष्टि, शांति के लिये भी आपका रूझान मेडिटेशन की ओर बढ़ सकता है। एक प्रकार की हताशा से भी आप भर सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में भाग्य स्थान में चंद्रमा के आने से किसी खास दोस्त या फिर अपने भाई बहनों की कमी आपको खल सकती है। कार्यस्थल पर अपने आपको कामकाज में व्यस्त रख सकते हैं। आप इस समय उत्साहित रहेंगें। किसी खास के साथ अपने अनुभव भी साझा करने का मन हो सकता है।
सप्ताह के उतर्राध में भौतिक सुख सुविधाएं आपका ध्यान खींच सकती हैं। इस समय आप थोड़ा स्वार्थी होकर सिर्फ स्वयं का फायदा देख सकते हैं। हालांकि आप दूसरों के प्रति सहानुभूति रख कर अपनी नैतिकता का परिचय भी दे सकते हैं।
सप्ताह के अंतिम दिनों में किसी खास के सहयोग की अपेक्षा रख सकते हैं। हालांकि इस समय आपके जहन में ना ना प्रकार के नेगेटिव थॉट्स भी आ सकते हैं। हमारी सलाह है कि ध्यान व योग क्रियाओं के लिये नियमित रूप से समय निकालें आपको शांति का अहसास होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक जातकों के लिये सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर सप्तम भाव में हो रहा है। इस समय आप स्वयं को सक्षम महसूस करेंगें विशेषकर शारीरिक तौर पर फिट रहेंगें। अपनी पसंदीदा जगहों पर घुमने का प्लान भी सप्ताह की शुरुआत में बना सकेत हैं। उत्साह से लबरेज रहेगें। आध्यात्मिकता की ओर भी आपका झुकाव रह सकता है।
सप्ताह के मध्य में में आपको अपने रूटीन से उकताहट हो सकती है जिसमे बदलाव करने का विचार बना सकते हैं। संतानशुदा विवाहित जातक अपने बच्चों को लेकर चिंतित रह सकते हैं यह चिंता उनकी सेहत को लेकर भी हो सकती है। प्रोफेशनली भी आपको अपने व्यवहार अपने प्रदर्शन में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा भाग्य स्थान में राहू, सूर्य व वक्री बुध के साथ रहेंगें। इस समय सांसारिक सुख सुविधाओं की ओर आपका झुकाव बढञ सकता है। परिजनों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की इच्छा हो सकती है। करियर में तरक्की को लेकर दृढ़ संकल्प ले सकते हैं। सप्ताहांत पर कामकाज का दबाव रहने से आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा रह सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में