सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा धन भाव में रहेंगें। फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी रहने की उम्मीद कर सकते हैं। विशेषकर व्यवसायी जातकों के लिये लाभ प्राप्ति का समय है। अतीत में आपने अगर किसी परियोजना में पैसा लगाया है तो वहां से धन लाभ हो सकता है। सप्ताह के दूसरे ही दिन मंगल आपकी राशि से सप्तम भाव में चले जायेंगें जो कि आपके लिये पर्सनल लाइफ में थोड़ा उतार-चढ़ाव लाने के संकेत कर रहे हैं तो प्रोफेशनली आपके लिये लाभकारी योग बना रहे हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से पराक्रम भाव में राशि स्वामी सूर्य व शुक्र के साथ रहेंगें। राशि स्वामी सूर्य के नीच होकर गोचर करने व शुक्र के वक्री रहने से इस समय हो सकता है काम पर पूरी तरह से फोकस न कर पा रहे हों। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा, गुरु व बुध के साथ सुख भाव में रहेंगे। यह आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के संकेत कर रहे हैं। घर में कोई खास चीज़ भी आप लेकर आ सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में पंचम भाव में शनि के साथ चंद्रमा का आना अविवाहित प्रेमी जातकों की रोमांटिक लाइफ में खलल पैदा कर सकता है। वीकेंड पर थोड़ा सतर्क रहें। प्यार में धोखा मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं।
कन्या
आपके लिये यह सप्ताह मिलेजुले परिणाम लेकर आ सकता है। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। आपका मिजाज थोड़ा बिगड़ा-बिगड़ा रह सकता है। सप्ताह के दूसरे ही दिन मंगल मंगल आपकी राशि से छठे स्थान में चले जायेंगें। सेहत संबंधी यदि किसी परेशानी से झूझ रहे हैं तो राहत मिल सकती है। अपने प्रतिद्वंदियों को भी इस समय आप मात देने में सक्षम रह सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा धन भाव में नीच के सूर्य व वक्री शुक्र के साथ होंगे। अनावश्यक वस्तुओं पर धन व्यय करने से बचने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा राशि स्वामी बुध व गुरु के साथ पराक्रम भाव में रहेंगें। इस समय आप काफी ऊर्जावान रहेंगें। साथी ही किसी की सही सलाह आपके लिये बहुत लाभकारी हो सकती है। आपके बात करने का अंदाज भी किसी खास को इस समय पसंद आ सकता है। सप्ताह के अंतिम दिन चंद्रमा सुख भाव में शनि के साथ विषयोग बना रहे हैं। वीकेंड पर सुख-सुविधाओं में कमी महसूस हो सकती है।