Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. साप्ताहिक राशिफल: जानें, कैसा बीतेगा यह सप्‍ताह और किसके तारे होगें बुलंदी पर

साप्ताहिक राशिफल: जानें, कैसा बीतेगा यह सप्‍ताह और किसके तारे होगें बुलंदी पर

साप्ताहिक राशिफल 29 से 24 नवंबर 2018 के अनुसार यह सप्ताह सभी राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह गुरु अपनी राशि परिवर्तित करेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 29, 2018 8:46 IST

राशिफल 2018

राशिफल 2018

सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं जो कि वर्तमान में आपकी राशि से पराक्रम भाव में वक्री शुक्र के साथ नीच होकर गोचर कर रहे हैं। कामकाज में मंदी रहने के आसार हैं। आत्मबल की कमी भी इन दिनों आप हो सकता है महसूस कर रहे हों। लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपके थोड़े से प्रयास भी, थोड़ी सी मेहनत भी अपना रंग दिखा सकती है। दरअसल इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा लाभ घर में रहेंगें जिससे यह सप्ताह आपके लिये लाभकारी रहने के योग बन रहे हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा 12वें घर में गोचर करेंगें। खर्चों में तो बढ़ोतरी होगी लेकिन यह किसी अच्छे व आवश्यक व सदुपयोगी उद्देश्य के लिये होने के आसार हैं। आपके लिये सलाह है कि अपने बजट को ध्यान में रखते हुए जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारे। अन्यथा तकलीफ बढ़ सकती है। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें। अपने स्वभाव में कोई आवश्यक बदलाव भी आपको करना पड़ सकता है। आप अपनी किसी व्यावहारिक कमी को दूर करने के लिये भी इस समय प्रयासरत रह सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा धन भाव में रहेंगें। अतीत में किये किसी निवेश से आपको इस समय लाभ मिल सकता है। वीकेंड आपके लिये अच्छा रहने वाला है। कुल मिलाकर सप्ताह मिले जुले परिणाम देने वाला रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

कन्या राशि
आपकी राशि के स्वामी बुध हैं जो कि आपकी राशि से पराक्रम भाव में गुरु के साथ गोचर कर रहे हैं। कार्यस्थल पर वरिष्ठ कर्मियों का सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर अनपे कार्य या दायित्वों संबंधी किसी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो इस समय आपको वरिष्ठ अधिकारियों से अपेक्षित मार्गदर्शन मिल सकता है। किसी साथी या सहयोगी की सलाह भी आपके काम आ सकती है। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा भी आपकी राशि से दसवें भाव में रहेंगें जो कि इस सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ में आपको व्यस्त रखने के संकेत कर रहे हैं। कुछ पैंडिंग काम भी इस समय आप निबटा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में लाभ घर में चंद्रमा आपके लिये लाभ प्राप्ति के योग बना रहे हैं। अतीत मे किये किसी निवेश से इस समय लाभ हो सकता है। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा व्यय भाव में आ रहे हैं किसी बड़ी खरीददारी को आप अंजाम दे सकते हैं। लंबे समय से किसी खरीददारी की योजना बना रहे हैं तो इस समय आपको काफी आकर्षक ऑफर मिल सकते हैं। अपने विकल्प खुले रखें और बेस्ट को अपने लिये चुनें। सप्ताहांत पर चंद्रमा आपकी ही राशि में होंगे। हो सकता है आप निर्णय लेने में थोड़ा असमंजस का शिकार हों ऐसे में किसी विश्वसनीय से सलाह लेने में हिचकिचाहट न दिखाएं। मानसिक तनाव से राहत के लिये नियमित योग व व्यायाम के लिये भी समय निकालें तो बेहतर महसूस कर सकते हैं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement