तुला राशि
आपकी राशि से स्वामी शुक्र सप्ताह की शुरुआत में ही आपकी राशि से सप्तम भाव में आ रहे हैं। यह सप्ताह आपकी पर्सनल लाइफ के लिहाज से अच्छा रह सकता है। जीवनसाथी की भी आपको पूरी सपोर्ट मिलेगी। अविवाहित प्रेमी जातकों के लिये भी समय अच्छा कहा जा सकता है।
सप्ताहारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दसवें भाव में रहेंगें। जिससे शुरुआती दिन कामकाजी व्यस्तता वाले रह सकते हैं। सप्ताह के मध्य दिनों में लाभ स्थान में चंद्रमा का गोचर आपके लिये लाभकारी रहने के आसार हैं। इस समय व्यवसायी जातक अपने काम को विस्तार देने का मन बना सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों के लिये भी यह समय फायदेमंद साबित हो सकता है।
सप्ताहांत में 12वें घर में चंद्रमा के आने से वीकेंड पर खर्च थोड़े बढ़ सकते हैं हालांकि ये खर्च आपकी खुशियों को भी बढ़ाने वाले रहेंगें इसलिये घबराने की आवश्यकता नहीं है। एक अच्छे सप्ताह का आनंद लें।
वृश्चिक राशि
सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचर करेंगें जो कि इस हफ्ते आपके लिये भाग्योन्नति के संकेत कर रहे हैं। सप्ताहारंभ में ही शुक्र का छठे घर में आना आपके लिये कार्यस्थल पर कामकाजी दबाव के बीच आपके प्रतिद्वंदियों को थोड़ी हवा दे सकता है जिससे वे आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं। अपनी सेहत को लेकर भी इस समय आप थोड़ा चिंतित रह सकते हैं।
डायबिटिज़ से पीड़ित जातक थोड़ा अतिरिक्त रूप से सावधान रहें। इधर उधर की बातों से परेशान होने की बजाय अपने काम पर फोकस करने का प्रयास करें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा कर्मभाव में गोचर करेंगें। इस समय काम का दबाव और अधिक होने के आसार है। हो सकता है लंबित चल रहे कार्यों को पूरा करने के लिये भी आप पर प्रेशर बने।
सप्ताह के अंत में लाभ घर में चंद्रमा के आने से वीकेंड अच्छा रहने की उम्मीद कर सकते हैं। इस समय आपने जो कड़ी मेहनत की है उसका लाभ मिल सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में