धर्म डेस्क: 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच मीन राशिपरिवर्तित कर रहा है। मीन से मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। जिससे हर राशि के जातकों की लाइफ में प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही चंद्रमा भी राशिपरिवर्तित कर कर्क से कन्या राशि में जाएगा। इसके साथ ही यायीजयद, सर्वार्थ सिद्ध और राज योग बन रहा है। जो कि कुछ राशियों की किस्मत का ताले खोल सकते है।
मार्च माह का आखिरी सप्ताह हर राशि के जातकों को धनलाभ के साथ-साथ नौकरी और जॉब में लाभ दिलाएगा। जानिए कैसा रहेगा आपके लिए ये सप्ताह।
मेष राशि
सप्ताह की शुरुआत में ही शुक्र आपकी राशि में आ जायेंगें तो चंद्रमा आपकी राशि से चौथे स्थान में गोचर करेंगें जो कि आपके सुख का स्थान है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिये काफी सुखद परिणाम लेकर आ सकता है। इस समय आपके लिये धन लाभ के योग बन रहे हैं।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से पांचवे भाव में रहेंगें। रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहेगी। पार्टनर के साथ रिश्ते मधुर बने रहने की उम्मीद कर सकत हैं। विवाह के प्रस्ताव भी आपको मिल सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से रोग व शत्रु घर में हो रहा है।
सप्ताहांत पर आप अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं और अपने प्रतिस्पर्धियों पर हावि रह सकते हैं। अच्छी सेहत के साथ एक विकेंड सुखांत रह सकता है। हालांकि इस समय सप्तम भाव में गुरु व 12वें घर में बुध के वक्री होने से कुछ खरीदने पर खर्च व विवाद की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
वृष राशि
इस सप्ताह के आरंभ में ही आपकी राशि के स्वामी जो कि लाभ घर में उच्च के होकर गोचर कर रहे थे वे एक स्थान आगे बढ़ते हुए 12वें भाव भाव में आ जायेंगें। इस समय आपके खर्च बढ़ सकते हैं। सप्ताह के शुरुआती दिनों में चंद्रमा भी पराक्रम भाव में रहेंगें जिससे उम्मीद की जा सकती है कि कामकाजी जीवन में समय आपके लिये अनुकूल परिणाम लेकर आये। आपके लिये जहां खर्च बढ़ने के योग हैं वहीं धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।
सप्ताह के मध्य दो दिन चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में होगा जो कि आपके सुख का स्थान है। इस समय आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि की संभावनाएं बन रही हैं। सप्ताहांत में पंचम भाव में चंद्रमा रोमांटिक लाइफ अच्छी रहने का संकेत कर रहे हैं। वीकेंड पर पार्टनर के साथ कहीं घुमने या फिर फिल्म देखने का प्रोग्राम बना सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में