Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. Saptahik Rashifal 24-30 December 2018: साल 2018 का अंतिम सप्ताह इन जातकों के लिए होगा खास, जानें अपना भविष्यफल

Saptahik Rashifal 24-30 December 2018: साल 2018 का अंतिम सप्ताह इन जातकों के लिए होगा खास, जानें अपना भविष्यफल

Saptahik Rashifal 24 December-30 December 2018: इस सप्ताह चंद्रमा और मंगल ने राशि परिवर्तन किया है। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानें कैसा बीतेगा आपका यह सप्ताह।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : December 24, 2018 11:12 IST

Weekly Horoscope

Weekly Horoscope

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिये सप्ताह के आरंभिक दिनों में चंद्रमा चतुर्थ घर में विचरण करेंगें आप इस समय अपने जीवन में भौतिक सुखों का अभाव महसूस करेंगें। माता के स्वास्थ्य के प्रति भी आपकी चिंताएं बनी रह सकती हैं।

सप्ताह के मध्य में चंद्रमा पंचम भाव में विचरण करेंगें। संतान प्रेम संबंध और शिक्षा के क्षेत्र में यह समय आपके लिये संतोषप्रद नहीं कहा जा सकता। सप्ताह के उतरते दिनों में चंद्रमा छठे भाव में विराजमान रहेंगें। इस समय आपको व्यर्थ की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं साथ ही आपका मन शत्रु के भय से भी पीड़ित रह सकता है। सेहत के मामले में आपको अपनी देखभाल करने की आवश्यकता है।

सप्ताह के अंतिम दिन सातवें स्थान में चंद्रमा आपकी शादीशुदा लाइफ को रोमांटिक बनाने के संकेत कर रहे हैं। वीकेंड पर लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घुमने का प्लान बना सकते हैं या फिर उन्हें फिल्म आदि दिखाने के लिये भी लेकर जा सकते हैं।

मकर राशि
आपकी राशि के स्वामी शनि इस समय आपकी राशि से 12वें स्थान में बैठे हैं। आमदनी व खर्च में संतुलन बनाकर चलें। मेहनत से बचने का प्रयास न करें। आपको अपनी मेहनत का फल शनिदेव अवश्य दिलवायेंगे. चंद्रमा सप्ताह की शुरुआत में आपकी राशि से छठे स्थान में रहेंगें। आपका आत्मबल मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य बेहतर बने रहने की उम्मीद भी लगा सकते हैं। आपकी संचार कुशलता भी इस हफ्ते प्रभावित करने वाली रहेगी।

सप्ताह के मध्य में चंद्रमा सप्तम भाव में रहेगें। लाइफ पार्टनर को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं लेकिन यह चिंता लंबे समय तक नहीं रहेगी जल्द ही आप इससे बाहर निकल सकते हैं। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा के अष्टम भाव में आने पर अपनी सेहत में उतार चढ़ाव देख सकते हैं। मौसमी बिमारियों से सचेत रहें। खान-पान व साफ-सफाई का थोड़ा ध्यान रखें।

सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा भाग्य स्थान में रहेंगें। सप्ताहांत पर किसी बड़ी मुश्किल से निजात मिलने से खुद को सौभाग्यशाली समझ सकते हैं। वीकेंड पर दान-पुण्य का कोई काम करें भाग्य में वृद्धि होगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement