तुला राशि
आपकी राशि के स्वामी शुक्र हैं जो कि इस समय आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं। सेहत के प्रति लापरवाही न करें। बाकि सब अच्छा रहने की उम्मीद कर सकते हैं। इस हफ्ते भाग्य के चंद्रमा आपका पूरा साथ दे रहे हैं।
खासकर सप्ताह की शुरुआत में भाग्य के प्रति आपका भरोसा बढ़ने के आसार हैं। एस्ट्रोयोगी आपको सलाह दे रहे हैं कि भाग्य तभी आपका साथ देगा जब पूरी एकाग्रता के साथ मेहनत करेंगें। आपकी लगन व मेहनत आपकी कामयाबी के रास्ते खोल सकती है। इसके पश्चात सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा कर्म भाव में रहेंगें। इस समय कार्योन्नति के योग आपके लिये बन रहे हैं।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा का गोचर लाभ घर में रहेगा। अतीत में किये किसी निवेश से आपको इस समय लाभ मिल सकता है। सप्ताहांत में चंद्रमा 12वें घर में रहेंगें जो कि आपके व्यय का स्थान है। वीकेंड शॉपिंग का मजा ले सकते हैं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिये सप्ताह के शुरुआती दिनों में चंद्रमा पंचम भाव में गोचर करेंगें जो आपकी सोचने व समझने की क्षमता को काफी अच्छा दिखा रहे हैं। आप काफी सूझ-बूझ का परिचय इस समय दे सकते हैं। दूसरों पर भी आपकी बातों का असर इस समय हो सकता है।
आपके विचार तर्कशील व दूरदृष्टि वाले हो सकते हैं। क्रिएटिव फिल्ड से जुड़े जातकों के लिये समय अच्छा है। प्रेम संबंध और संतान के प्रति हालांकि आपको चिंतित होना पड़ सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम को लेकर भी आपका मन इस समय चिंतित रह सकता है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके छठे घर में विचरण करेंगें जो कि किसी अंजान भय से आपके मन को आशंकित रख सकते हैं। स्वयं को शत्रुओं से घिरा हुआ महसूस कर सकते हैं। आपके लिये सलाह है कि अपने दिमाग पर ज्यादा बोझ न लें अन्यथा सेहत के मामले में मामला गड़बड़ा सकता है।
सप्ताह के अगले दो दिन चंद्रमा सप्तम भाव में होंगे यह समय परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिहाज से उपयुक्त है। जीवनसाथी के विचारों से भी इस समय आपका मन प्रभावित होगा। वीकेंड पर चंद्रमा अष्टम भाव में रहेंगें। सेहत का ध्यान रखें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में