Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. साप्ताहिक राशिफल ( 22 से 28 अक्टूबर 2018): जानें इस सप्ताह आपके लिए कैसी रहेगी सितारों की चाल

साप्ताहिक राशिफल ( 22 से 28 अक्टूबर 2018): जानें इस सप्ताह आपके लिए कैसी रहेगी सितारों की चाल

साप्ताहिक राशिफल 22 से 28 अक्टूबर 2018 के अनुसार यह सप्ताह सभी राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह गुरु अपनी राशि परिवर्तित करेगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : October 22, 2018 16:43 IST

weekly horoscope

weekly horoscope

धनु राशि
धनु राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा सुख भाव में रहेंगें। यह आपको एकांतप्रिय बना सकते हैं यानि आप अकेले रहना पसंद कर सकते हैं। खर्च करने के बारे में सोचना आपको फिजूल की बात लग सकती है जो कि आपकी फिजूलखर्ची को बढ़ाने वाला भी हो सकता है। हालांकि आपके जहन में इस समय काफी संरचनात्मक, काफी क्रिएटिव आइडियाज़ भी आयेंगें। रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिये बहुत अच्छा समय है। सामाजिक समारोह में शामिल होना आपको बोरिंग व बर्डन वाला लग सकता है। सप्ताह के मध्य में आप काफी खुशमिजाज रह सकते हैं। अपने से ऑपोजिट सेक्स के प्रति आपका आकर्षण बढ़ सकता है। किसी क्षेत्र विशेष में अपने ज्ञान को बढ़ाने की इच्छा भी हो सकती है। सप्ताह के मध्य दिनों में ही बुध भी राशि परिवर्तन कर आपकी राशि से व्यय भाव में गुरु के साथ आ जायेंगें जो कि आपके लिये काफी धन खर्च होने के योग बना रहे हैं हालांकि पुूरी संभावना है कि यह धन सकारात्मक कार्यों में ही लगे, सोच समझकर निवेश किये धन से लाभ भी मिल सकता है। सप्ताहांत के दिनों में छठे घर में चंद्रमा आपमें आत्मबल की कमी ला सकते है जिससे आपको महत्वपूर्ण डिसीज़न लेने में परेशानी हो सकती है। यह आपको अपने डेली रूटीन में भी कुछ चेंज लाने का आग्रह कर रहे हैं। इस समय आपके विपक्षियों, विरोधियों का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है सचेत रहें। संयम से काम लें। सेहत भी हो सकता है आपका साथ न दें।

मकर राशि
सप्ताह की शुरुआत में आप काफी उत्साहित, काफी ऊर्जावान रहेंगें। आप काफी मिलनसार रहने वाले हैं साथ ही मेहनवाजी के लिये भी आप तैयार रहेंगें। दरअसल शुरुआती दिनों में चंद्रमा पराक्रम भाव में रहेंगें जो प्रोफेशनली आपको काफी अच्छे रिजल्ट दे सकते हैं। हालांकि सप्ताह के मध्य में चौथे घर में चंद्रमा के आने से आप अपने पार्टनर के व्यवहार से निराश हो सकते हैं, इरीटेट हो सकते हैं। घरेलू स्थितियों की वजह से आपके दिमाग पर भी नेगेटिविटी हावि रह सकती है। आपके लिये सलाह है कि संयम से काम लें, मेडिटेशन से आपको राहत मिल सकती है। इन्हीं दिनों में बुध भी आपकी राशि से लाभ घर में गुरु के साथ आ रहे हैं। अतीत में किये किसी निवेश से लाभ मिल सकता है। धन प्राप्ति के नये स्त्रोत भी तलाश सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा का गोचर पंचम भाव में रहेगा। इस समय आप काफी उदार रहने वाले हैं। धन प्राप्ति के लिये भी काफी क्रिएटिव आइडियाज़ आयेंगें जो कि शॉर्टकट से आपको पैसा कमाने के लिये प्रेरित कर सकते हैं। एस्ट्रोयोगी सलाह देते हैं कि ऐसे किसी प्रलोभन में न ही पड़ें तो बेहतर है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement