कुंभ राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दसवें भाव में रहेंगें। प्रोफेशनली सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहने के आसार हैं। सप्ताह के मध्य में लाभ घर में चंद्रमा आपके लिये लाभ प्राप्ति के योग बना रहे हैं। हालांकि राशि स्वामी शनि के साथ चंद्रमा के आने से लाभ घर में विषयोग भी बन रहा है जिससे हो सकता है आपको अपेक्षानुसार लाभ न मिले लेकिन हानि में आप नहीं रहेंगें इसकी उम्मीद कर सकते हैं।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा व्यय भाव में आ रहे हैं जिससे हो सकता है आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो। आपके लिये सलाह है कि इस समय अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को कंट्रोल में रखने के लिये अनावश्यक खर्चों से बचकर रहें। सप्ताहांत पर चंद्रमा आपकी ही राशि में होंगे। वीकेंड पर किसी बात को लेकर मानसिक तनाव रह सकता है। हालांकि खान-पान व विश्राम के साथ-साथ योग, व्यायाम के लिये भी समय निकालें तो बेहतर महसूस कर सकते हैं।
मीन राशि
सप्ताह के आरंभिक दिनों में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से भाग्य स्थान में होगा। इस समय किस्मत आपका साथ दे सकती है। हालांकि भाग्य के साथ-साथ कड़ी मेहनत करने से ही आप अपने लक्ष्यों को पा सकते हैं। इसके पश्चात सप्ताह के मध्य तक चंद्रमा कर्म भाव में शनि के साथ विषयोग बना रहे हैं। आपके लिये सलाह है कि इस समय कार्यस्थल पर सतर्क रहें। कामकाज में सावधानी बरतें। किसी भी तरह की लापरवाही कार्यस्थल पर आपकी इमेज को खराब कर सकती है।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा का गोचर लाभ घर में रहेगा। अतीत में किये किसी निवेश से आपको इस समय लाभ मिल सकता है। यदि निवेश करने के इच्छुक हैं तो लाभ घर में वक्री मंगल व केतु के साथ चंद्रमा संकेत कर रहे हैं कि आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। इस समय अपने गुस्से पर काबू रखें व ओवरकॉन्फिडेंस से बचें। सप्ताहांत पर चंद्रमा आपकी राशि से 12वें भाव में रहेंगें। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें।