धनु राशि
धनु राशि वालों के लिये सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर 12वें भाव में हो रहा है। आपके लिये सप्ताह की शुरुआत खर्चीली कही जा सकती है। यदि किसी परियोजना में धन निवेश करने के इच्छुक हैं तो निर्णय विवेक से लें। सप्ताह के मध्य में आपकी ही राशि में चंद्रमा शनि के साथ विष योग बना रहे हैं।
सप्ताह के इन मध्य दिनों में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा धन भाव में वक्री मंगल व केतु के साथ गोचर करेंगें। इस समय व्यर्थ के खर्चों से बचने का प्रयास करें। किसी नई परियोजना में धन लगाने के इच्छुक हैं तो अभी इंतजार करना ही उचित रहेगा।
सप्ताहांत पर चंद्रमा पराक्रम में चले जायेंगें। वीकेंड पर आप काफी सुस्त रह सकते हैं। आप पूर्ण रूप से विश्राम को तरजीह दे सकते हैं जो कि आपके स्वास्थ्य के लिये भी लाभकारी रह सकता है।
मकर राशि
मकर राशि वालों के सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा लाभ घर में रहेंगें जिससे यह सप्ताह आपके लिये लाभकारी रहने के योग बन रहे हैं। सप्ताह के मध्य दिनों में 12वें घर में चंद्रमा शनि के साथ होंगे जिससे व्यय भाव में विषयोग बन रहा है। अचानक से आप पर किसी खर्च का बोझ बढ़ सकता है। अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को बेहतर बनाए रखने के लिये आपके लिये सलाह है कि अनावश्यक खर्च बंद करें।
सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेंगें जहां मंगल वक्री होकर केतु के साथ पहले से विराजमान हैं। इस समय अपनी सेहत का खास तौर पर ध्यान रखें। अपने खान पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। बेहतर काम के लिये शरीर व मस्तिष्क को थोड़ा आराम दें व बेहतर स्वास्थ्य के लिये व्यायाम जरुर करें। वीकेंड पर धन भाव में चंद्रमा के आने से आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है। अतीत में किये किसी निवेश से भी आपको लाभ इस समय मिल सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में