मिथुन राशि
सप्ताहारंभ में राशि स्वामी बुध के साथ शुक्र, सूर्य व चंद्रमा के दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह सप्ताह प्रोफेशनल लाइफ के लिये काफी अच्छा रहने के आसार हैं। सप्ताह के अगले दो दिन लाभ घर में चंद्रमा के आने से आपके लिये लाभ प्राप्ति के योग बन सकते हैं।
अगले दो दिन चंद्रमा 12वें घर में आ जायेंगें इस समय आपके खर्चों में थोड़ा इजाफा हो सकता है। इन्हीं दिनो में आपकी राशि के स्वामी बुध भी वक्री हो रहे हैं। ऐसे में आपको थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता रहेगी। कर्मभाव में राशि स्वामी वैसे ही नीच के होकर गोचररत हैं ऊपर से उनके वक्र हो जाने से आपकी कम्यूनिकेशन स्किल एवं डिसीज़न लेने की क्षमता नेगेटिव रूप से इफेक्ट हो सकती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है। सप्ताहांत में आप थोड़ा असंतुष्ट रह सकते हैं। मानसिक रूप से चिंतित भी आप रह सकते हैं।
कर्क राशि
आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा सप्ताह के आरंभ में आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचर करेंगें। इस सप्ताह आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। राशि स्वामी सप्ताहारंभ में सूर्य, बुध व शुक्र के साथ चतुर्ग्रही योग भी बना रहे हैं। यह समय आपके लिये भाग्योन्नति का समय है।
सप्ताह के अगले दो दिन राशि स्वामी कर्मभाव में आ जायेंगें। कार्योन्नति के अवसर इस समय आपको मिल सकते हैं। कामकाजी जीवन में काफी गहमागहमी रहने के आसार हैं। सप्ताह के मध्य दो दिनों में चंद्रमा लाभ घर में रहेंगें इन दिनों में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। पिछले दिनों की गई मेहनत का फल भी इस समय मिल सकता है।
यदि गत दिनों कहीं निवेश किया है तो उससे लाभ भी मिल सकता है। हालांकि इसी समय भाग्य स्थान में बुध के वक्री होने से संबंधों में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं इसलिए अपनी बात को घुमा फिरा के कहने कि बजाय सीधे कहें ताकि जिस तक आप अपनी बात पंहुचाना चाहते हैं वह उसी रूप में पंहुचे जिस रूप में आप उसे पंहुचाना चाहते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में 12वां चंद्रमा खर्च बढ़ने के योग बना रहा है। वीकेंड पर पार्टनर के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में