धर्म डेस्क: नवरात्र के साथ ही इस हफ्ते हिंदू नववर्ष भी आरंभ हो चुका है। साल के राजा और मंत्री बदल चुके हैं इसके साथ ही इस सप्ताह 3 ग्रहों का योग मीन राशि में बना रहेगा। वहीं चंद्रमा मीन से मिथुन राशि तक जाएगा। जिसके कारण लक्ष्मी और गजकेसरी योग बन रहा है। इस योग के कारण कुछ राशियों को बिजनेस, नौकरी आदि में लाभ मिलेगा। जानिए कैसे बीतेगा आपका यह सप्ताह।
मेष राशि
सप्ताह की शुरुआत में आपकी राशि से 12वें स्थान में सूर्य, बुध, शुक्र व चंद्रमा की युति से चतुर्ग्रही योग बन रहा है। दूसरे दिन चंद्रमा आपकी राशि में आ जायेंगें। साथ ही आपकी राशि के स्वामी मंगल भी इस समय भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं। इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। हालांकि आपका मूड इस समय उतार-चढ़ाव वाला रह सकता है।
सप्तम भाव में गुरु के वक्री होने से पसर्नल लाइफ में ध्यान रखें। अपने पार्टनर व घर के बड़े बुजूर्गों की सलाह को नज़रअंदाज न करें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से दूसरे स्थान में होंगे इस समय आपके लिये धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।
सप्ताह के उतर्राध में 12वें भाव में नीच के बुध वक्री हो रहे हैं। आपके लिये सलाह है कि अंतिम दिनों में अपनी वाणी में मधुरता व खर्चों पर नियंत्रण रखें। इन दिनों में चंद्रमा भी आपकी राशि से पराक्रम भाव में आ जायेंगें। सप्ताहांत पर आप काफी ऊर्जावान रह सकते हैं और परिजनों के साथ मौज-मस्ती में वीकेंड का आनंद उठा सकते हैं।
वृष राशि
इस समय राशि स्वामी शुक्र लाभ स्थान में उच्च के होकर नीच के बुध के साथ गोचररत हैं बुध व शुक्र के साथ लाभ घर में सूर्य भी गोचर कर रहे हैं। इस सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा भी लाभ घर में चतुर्ग्रही योग बना रहे हैं। यह समय आपके लिये काफी अच्छा रहने के आसार हैं।
इस हफ्ते आप काफी लाभकारी स्थिति में रहेंगें हालांकि सप्ताह के दूसरे दिन चंद्रमा 12वें घर में आ जायेंगें जिससे संभव है आप किसी बड़ी खरीददारी को इस समय अंजाम दें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी ही राशि में आ रहे हैं। तो लगभग इसी समय लाभ घर में बुध भी वक्री हो रहे हैं। इस समय विवादों से अपने आप को दूर रखें व अपनी सेहत का भी ध्यान रखें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा धन भाव में आ जायेंगें जो कि आपके लिये पुन: धन लाभ के संकेत कर रहे हैं। कुल मिलाकर इस हफ्ते आप अपने टारगेट पूरे कर सकते हैं और एक अच्छे सप्ताहांत का आनंद उठा सकते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में