मिथुन राशि
सप्ताहारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से दसवें स्थान में गोचर करेंगें। आपकी राशि के स्वामी बुध इस समय सूर्य व शुक्र के साथ भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं। इस हफ्ते आपको थोड़ा सजग रहने की आवश्यकता है।
आप पर झूठे आरोप लगाये जा सकते हैं जिससे आपका मन दुखी रहने की संभावना है। कामकाजी जीवन में भी आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा के योग भी इस समय आपके लिये बन रहे हैं, यह यात्राएं आपके लिये सफल रहें, इस बारे में संदेह है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी राशि से ग्यारहवें स्थान में आ जायेंगें इस समय रोमांटिक लाइफ में परेशानी पैदा हो सकती है। इसके पश्चात 12वां चंद्रमा आपके पर्सनली व प्रोफेशनली आपकी छवि को नुक्सान पंहुचने के संकेत कर रहा है। धर्म-कर्म के कार्यों में भी नुक्ताचीनी कर सकते हैं। सप्ताहांत में चंद्रमा आपकी राशि में होंगे। आपके लिये सलाह है कि इस पूरे सप्ताह संयम से काम लें।
कर्क राशि
सप्ताह के आरंभ में आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा आपकी राशि 9वें भाव में गोचर कर रहे हैं जो कि आपके भाग्य का स्थान है। चंद्रमा जहां आपके भाग्योदय के संकेत कर रहे हैं वहीं अष्टम भाव में शुक्र, बुध व सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं जो कि आपके जीवन में परेशानियां आने के संकेत कर रहे हैं। पर्सनल लाइफ विशेष रूप से प्रभावित हो सकती है।
पार्टनर के साथ रिश्ते में दरार आ सकती है। सेहत के प्रति भी आपको सचेत रहने की आवश्यकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा कर्मक्षेत्र में रहेंगें इस समय आपको सरकारी अधिकारियों से नोटिस मिल सकता है सावधानी रखें विशेषकर व्यावसायिक लेखा-जोखा तैयार रखें।
अंतिम दिनों में चंद्रमा लाभ स्थान में रहेंगें लेकिन आपके लिये लाभ के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। सप्ताहांत पर 12वां चंद्रमा आपके खर्च के साथ-साथ आपकी चिंता भी बढ़ाने वाला रह सकता है। आपके लिये सलाह है कि धैर्य से काम लें, जो भी बोलें, जिसे भी बोलें, सोच समझकर बोलें। निवेश के मामले में जोखिम न ही लें तो बेहतर रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में