धनु राशि
सप्ताह की शुरुआत में आपकी ही राशि में शनि चंद्रमा एक साथ गोचर करेंगें जिससे विषयोग बन रहा है। यह आपकी सेहत को प्रभावित कर सकते हैं। वायरल का शिकार इस समय होना पड़ सकता है, ध्यान रखें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा, मंगल व केतु के साथ धन भाव में गोचररत होंगे। धन निवेश करने व लेन-देन के मामलों में लाभ मिलने के योग हैं लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप पूरी सावधानी के साथ यह लेन-देन करें। संपत्ति से जुड़े मामलों में विशेष रूप से सचेत रहने की आवश्यकता है। इसी समय लाभ घर में सूर्य, बुध व शुक्र के साथ आ रहे हैं जो कि आपके लिये परिस्थितियां काफी लाभकारी बना रहे हैं। कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होने की ओर ईशारा कर रहे हैं। आपकी फाइनेंशियल कंडीशन भी बैटर रहने की उम्मीद कर सकते हैं हालांकि खर्च भी उसी अनुसार बढ़ सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा पराक्रम स्थान में रहेंगें। वीकेंड पर आप काफी मौज मस्ती कर सकते हैं। दोस्तों के साथ किसी छोटे मोटे ट्रिप की योजना भी बना सकते हैं।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिये सप्ताह की शुरुआत में ही चंद्रमा के शनि के साथ 12वें घर में होने से विषयोग बन रहा है। धन निवेश के मामलों में सावधानी बरतें। जोखिम वाले क्षेत्रों में निवेश न करें। धन हानि के योग बन रहे हैं। अनावश्यक खर्चों से भी इस हफ्ते बचने का प्रयास करें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी ही राशि में मंगल व केतु के साथ रहेगें। स्वास्थ्य संबंधी हल्की-फुल्की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मूड में उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं। इसी समय सूर्य आपकी राशि से दसवें स्थान में शुक्र व बुध के साथ आ रहे हैं। कामकाजी जीवन में कुछ समय के लिये तेजी महसूस कर सकते हैं। अचानक से किसी कार्य का दबाव बढ़ सकता है। सप्ताहांत में चंद्रमा धन भाव में होंगे जो कि फाइनेंशियली आपके लिये एक मजबूत आर्थिक स्थिति की ओर ईशारा कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिये अच्छा जायेगा मगर शुरुआती दिनों में थोड़ी सावधानी बरतें।