सिंह राशि
सप्ताह की शुरुआत में पंचम भाव में विषयोग होना आपकी रोमांटिक लाइफ में परेशानी ला सकता है। दरअसल पांचवे स्थान में चंद्रमा शनि के साथ गोचर कर रहे हैं जिससे यह विषयोग बना रहा है। जो जातक अपने पार्टनर को धोखा देकर अन्य रिलेशनशिप में भी इंगेज हैं तो उनकी पोल पट्टी खुलकर सामने आ सकती है। विद्यार्थियों के लिये भी यह समय अध्ययन पर जोर देने का रहेगा। मध्य दिनों में आपकी राशि के स्वामी सूर्य धन भाव से पराक्रम भाव यानि तीसरे स्थान में प्रवेश करेंगें जहां बुध व शुक्र पहले से विद्यमान हैं। प्रोफेशनल लाइफ बहुत अच्छी रह सकती है। आप काफी ऊर्जावान, काफी क्रिएटिव रहेंगें जिससे कार्यस्थल पर आपकी परफोर्मेंस में एक अद्भुत बदलाव नज़र आ सकता है। इसी समय चंद्रमा भी छठे भाव मंगल व केतु के साथ गोचर करेंगें जिससे सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताहांत पर सप्तम चंद्रमा वीकेंड के रोमांटिक रहने के योग बना रहे हैं। पार्टनर के साथ रिश्ते अच्छे रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
कन्या राशि
सप्ताह की शुरुआत में स्वयं या किसी परिजन के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। मां की सेहत में उतार-चढ़ाव के प्रबल संकेत मिल रहे हैं। दरअसल सप्ताह की शुरुआत में ही सुख भाव में शनि व चंद्रमा विषयोग बना रहे हैं जो कि आपको माता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का ईशारा कर रहे हैं। सप्ताह के मध्य में सूर्य का प्रवेश राशि स्वामी बुध व सूर्य के साथ आपकी राशि से धन भाव में हो रहा है। एस्ट्रोयोगी सलाह देते हैं कि इस समय आपको अपना पूरा फोकस अपनी क्षमताओं को पहचाने व उन्हें उन्नत व विकसित करने में लगाना चाहिए। अपनी स्किल्स को बढ़ाना चाहिए। करियर में ग्रोथ की संभावनाएं हैं। मध्य दिनों में चंद्रमा मंगल व केतु के साथ पंचम भाव में रहेंगें। यह समय अच्छा रहने के आसार हैं। किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग न करें अन्यथा आपके रिश्तों में दरार आ सकती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा आपकी राशि से छठे घर में रहेंगें। इस समय अपने शत्रुओं से सावधान रहें। सेहत भी हो सकता है आपका साथ न दें। अच्छी बात ये है कि विश्राम करने का भरपूर समय आपको मिल सकता है।