कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिये यह सप्ताह थोड़ा चुनौतिपूर्ण रहेगा, विशेषकर प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाए रखना आपके लिये मुश्किल काम रहेगा। कामकाज के दबाव में एक ओर जहां आप पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह करने में परेशानी महसूस करेंगें वहीं घरेलू दिक्कतें कामकाज के समय आपका ध्यान बंटा सकती हैं।
सप्ताह के मध्य में आप सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। परिजनों का सहयोग आपके हौसले को बढ़ाएगा। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो हो सकता है आपका आकर्षण इस ओर कम रहे या फिर आपको इसके लिये समय ही न मिले। सप्ताह के उतर्राध में चंद्रमा के भाग्य स्थान में आने पर आपको कुछ राहत मिल सकती है। इस समय अतीत में किये किसी निवेश से लाभ मिल सकता है। आपके लिये सलाह है कि इस समय छोटी-छोटी बातों को नज़रंदाज करें उन्हें दिल पर न लें। इसी समय सूर्य आपकी राशि से सप्तम भाव में रहेंगें।
करियर व दांपत्य जीवन के लिये समय अनुकूल रहेगा। परिवार में खुशहाली आ सकती है। किसी मांगलिक कार्य की योजना बनाई जा सकती है। कामकाज में भी ध्यान लगा रहेगा। हालांकि सप्ताहांत पर मन में किसी बात को लेकर नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं। विरोधी भी हो सकता है आपकी चिंता बढ़ाएं। सतर्क रहें।
मीन राशि
आपके लिये यह सप्ताह स्वास्थ्य के मामले में चुनौतिपूर्ण रह सकता है। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा छठे घर में रहेंगें। कार्यस्थल पर पेश आ रही परेशानियों से आप तनावग्रस्त रह सकते हैं। इस समय आप काफी भावुक भी रहेंगें। अपने किसी करीबी की बात से आपकी भावनाएं भी आहत हो सकती हैं।
सप्ताह के मध्य में आप थोड़ा सुस्त पड़ सकते हैं। अपने पार्टनर को लेकर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। हो सकता है कामकाज के दबाव से घर के कुछ काम टालने पड़ें जो कि आपके लिये बड़ा मसला बन सकते हैं। उत्तर्राध में अष्टम चंद्रमा आपकी सेहत के लिये उत्साहजनक नहीं कहे जा सकते। इसी समय सूर्य भी आपकी राशि से छठे घर में आ रहे हैं जिससे कि लीवर व दांत संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इस समय आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिये भी कठोर परिश्रम करने की दरकार रहेगी।
सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा भाग्य स्थान में नीच के होंगे जिससे हो सकता है आपको भाग्य का अपेक्षित सहयोग न मिले। इस समय आपकी लाइफ में जो कुछ भी हो रहा है आप उससे बाहर निकलने के प्रयास करेंगें। हो सकता है सब कुछ भुलाकर एक नई शुरुआत आप करें।