सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिये यह सप्ताह मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है जिसके संकेत हैं कि आपका स्यवं के प्रति अनुराग जाग सकता है। आप अपने आप से प्यार करने लगेंगें। नई नई जगहों पर जाने की इच्छा भी जागृत हो सकत है। इस समय आप काफी जिज्ञासु स्वभाव वाले रह सकते हैं।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा धन भाव में आ जायेंगें। जिससे शत्रु, विरोधी, विपक्षी आपके लिये चुनौतिपूर्ण माहौल बना सकते हैं। इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी थोड़ी कम रहेगी आप किसी न किसी दुविधा में पड़ सकते हैं बेहतर रहेगा किसी खास दोस्त जिसका अनुभव भी रहा हो उक्त मामले में, से सलाह लें या फिर थोड़ा इंतजार कर सकते हैं क्योंकि जल्द ही सूर्य आपकी राशि में आ जायेंगें जिसके पश्चात आपमें एक गजब का आत्मविश्वास जागेगा। आप अपने भले बूरे की पहचान अच्छे से कर सकेंगें जाहिर है निर्णय भी ऐसे में बढ़िया ही लेंगें। राजनीति से जुड़े जातकों के लिये समय बहुत अच्छा कहा जा सकता है। हालांकि
तृतीय स्थान में चंद्रमा संकेत कर रहे हैं कि प्रेम प्यार के मामले में समय अनुकूल नहीं है फिलहाल काम पर अपने करियर पर ज्यादा फोकस करें तो लाभ में रहेंगें। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा सुख भाव में रहेंगें। शारीरित तौर पर कमजोरी अनुभव हो सकती है। अपने निर्णयों को लेकर संदेह हो सकता है कि ठीक किया या गलत किया लेकिन घबराएं नहीं राशि स्वामी सूर्य आपका साथ देंगें।
कन्या राशि
आपकी राशि के लिये यह सप्ताह उत्साहजनक कहा जा सकता है। विशेषकर सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी रह सकती है। आपको मेहमानवाजी करने की खुशी मिल सकती है। पार्टनर व बच्चों के प्रति आपका प्रेम और प्रगाढ़ हो सकता है। किसी क्षेत्र विशेष में प्रशिक्षण लेने का विचार बना सकते हैं। परिजनों के प्रति अपने दायित्वों को समझ सकते हैं। हालांकि चंद्रमा के 12वें भाव में रहने से यह समय खर्चीला भी रहेगा।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के आपकी ही राशि में आने पर प्रतिस्पर्धि आप पर हावि रह सकते हैं। आप स्वयं को प्रताड़ित, तनावग्रस्त भी महसूस कर सकते हैं। आपको लग सकता है कि आप यहां के लिये बने ही नहीं हैं। लेकिन परेशान होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
जल्द ही चंद्रमा आगे बढ़ेंगें और धन भाव में चले जायेंगें जिससे आपका मूड रोमांटिक होगा, आपमें एक नई ऊर्जा का संचार होगा। जलाशयों के नजदीक मनोरम दृश्यों का आनंद लेने का विचार भी आप इस समय बना सकते हैं। हालांकि 12वें भाव में सूर्य के आने से इन सब में धन खर्च होने के आसार भी नज़र आ रहे हैं। आत्मबल में भी कमी हो सकती है, मानसिक तौर पर भी थोड़ी अस्थिरता महसूस कर सकते हैं। इस समय थोड़ा सचेत भी रहें कोई आपको हानि पंहुचाने के प्रयास भी कर सकता है। अपनी सेहत का भी ध्यान रखें हालांकि तमाम परिस्थितियों में जीवनसाथी का साथ आपकी हिम्मत को बनाए रखेगा।
सप्ताहांत पर चंद्रमा के पराक्रम में होने पर आपको किसी आक्समिक समारोह में शिरकत करनी पड़ सकती है जिसके लिये हो सकता है आप मानसिक तौर पर बिल्कुल भी तैयार न हों।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में