कुंभ राशि
इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा अष्टम भाव में रहेंगें। सप्ताह के शुरुआती दिनों में अपनी सेहत का ध्यान रखें। पारिवारिक समस्याओं से भी आपको दो चार होना पड़ सकता है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा भाग्य स्थान गोचर करेंगें यह समय आपके लिये सौभाग्यशाली रहने के आसार हैं। इस समय भाग्य स्थान में बुध, गुरु, शुक्र व चंद्रमा एक साथ गोचर कर रहे हैं। यह बहुत ही सौभाग्यशाली आपको बना रहे हैं।
आपको अपनी मेहनत का फल दिलाने का काम इस समय ग्रहोंय का यह योग करेगा। किस्मत का साथ पूरा मिलेगा इस समय आलस्य को त्याग कर मेहनत से काम लें। जितनी मेहनत करेंगें उतना ही लाभ आपको होगा।
सप्ताह के उतर्राध में गुरु भाग्य स्थान से परिवर्तन कर कर्मभाव में आ जायेंगें अंतिम दिनों में चंद्रमा भी कर्मभाव में गुरु के साथ रहेंगें। इस समय आप पर अपने कार्यों को निबटाने का दबाव रह सकता है। वीकेंड पर घरेलू कार्यों को अंजाम देने में व्यस्त रह सकते हैं।
मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिये रोमांस व उत्साह से भरा रहने के आसार हैं। दरअसल सप्ताहारंभ में चंद्रमा आपकी राशि से सप्तम भाव में रहेंगें। लाइफ पार्टनर के साथ संबंध और भी मधुर व गहरे हो सकते हैं। रोमांटिक लाइफ भी अच्छी रहने के आसार हैं। हाल ही में अनबन हुई है तो इस समय फिर से आपकी नजदीकियां बढ़ सकती है।
सप्ताह के मध्य में चंद्रमा, गुरु, शुक्र व बुध के साथ अष्टम भाव में रहेंगें। अपनी सेहत का तो ध्यान रखना ही होगा साथ ही घर के किसी बड़े बुजूर्ग की सेहत भी आपके लिये चिंता का सबब बन सकती हैं। पिता या पितातुल्य किसी व्यक्ति के साथ आपके मतभेद इस समय बढ़ सकते हैं। किसी से भी बहसबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। अपने काम से काम रखें।
सप्ताह के उतर्राध में गुरु अष्टम भाव को त्यागकर भाग्य स्थान में आ जायेंगें उनके साथ ही वीकेंड में चंद्रमा भी भाग्य स्थान में ही रहेंगें। कुल मिलाकर यह समीकरण आपके लिये वीकेंड को खास बना रहा है। भाग्य का इस समय आपको अपेक्षित सहयोग मिल सकता है।