कुंभ राशि
शुक्राचार्य आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आपको 1 सितम्बर तक अपने जीवनसाथी की हर बात माननी होगी। आपका जीवनसाथी जो कहेगा, वो आपके लिये पत्थर की लकीर होगा। साथ ही शत्रुओं को हराने के लिये आपको स्वयं ही कदम उठाने होंगे। तो शुक्र की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये- 1 सितम्बर तक आपको रोज़ मन्दिर में जाकर अपना सिर झुकाना चाहिए। इससे आपका शत्रु निश्चित तौर पर कमजोर होगा।
मीन राशि
शुक्राचार्य आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से दूसरों के प्रति आपका स्वभाव नरम बना रहेगा। आपको इस दौरान सुख की प्राप्ति होगी। साथ ही जीवनासाथी से आपके संबंध ठीक बने रहेंगे। उनकी सेहत भी इस दौरान ठीक रहेगी। साथ ही परिवार का सहयोग भी मिलता रहेगा। वैसे इस दौरान आपका अधिकतर समय बाहर यात्राओं में बीतेगा। अतः शुक्र के शुभ फल बनाये रखने के लिये 1 सितम्बर तक गंदे नाले में नीला फूल डालें, इससे आपकी स्थिति ठीक बनी रहेगी।