धर्म डेस्क: 20 अप्रैल की सुबह 02 बजकर 09 मिनट पर शुक्राचार्य वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और वहां पर ये 14 मई की रात 08 बजकर 46 मिनट तक रहेंगे। शुक्र वृष और तुला राशि के स्वामी हैं। अतः शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सबसे अधिक वृष राशि वालों पर पड़ेगा। दूसरे राशियों पर इसका क्या असर होगा, शुक्र उनके किस स्थान पर गोचर करेगा और उस स्थिति में विभिन्न राशि वालों को क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से...
मेष राशि
शुक्र आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेगा। शुक्र के इस गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। आपको सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी। साथ ही 14 मई तक पशुपालन और कच्ची मिट्टी के काम से जुड़े लोगों को दुगना फायदा मिलेगा, लेकिन इस दौरान आपको अपने शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही 14 मई तक आपकी संतान और भाईयों की तरक्की इस बात पर डिपेंड करेगी कि आप अपने गुरु का कितना सम्मान करते हैं।
उपाय
दो सौ ग्राम गाय का घी मन्दिर में दान करें या फिर 2 किलो आलू हल्दी से पीले करके गाय को खिलाएं।
वृष राशि
शुक्र आपके पहले स्थान पर, यानी लग्न स्थान पर गोचर करेगा। इस दौरान आप अपने आस-पास की सफाई करेंगे। शुक्र के इस गोचर से आपको संतान का सुख भी मिलेगा। अगर आपका विवाह अभी तक नहीं हुआ है तो जल्द ही आपके लिये विवाह के प्रस्ताव आयेंगे। आपको धन, वाहन आदि सबका सुख मिलेगा, लेकिन 14 मई तक आप अपने जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें और उनसे प्रेम बनाकर रखें।
उपाय
सतनाज, यानी सात अलग-अलग अनाजों का दान करें, जीवनसाथी की सेहत अच्छी रहेगी। साथ ही काली गाय की सेवा करें।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में