धनु राशि
शुक्र आपके जन्मपत्रिका के तीसरे घर में गोचर कर रहें हैं और तीसरा घर का सम्बन्ध आपके आयु, छोटे भाई-बहन से, पराक्रम तथा गले से होता है। इस दौरान समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। माता-पिता तथा छोटे भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा। किसी की मदद करते है, तो उसका कई गुना आपको वापस मिलेगा। किसी की ओर आकर्सित हो सकते है। इस दौरान आपको नींद संबन्धी समस्या हो सकती है। अतः शुक्र के इस गोचर का शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिये, स्त्रियों का सम्मान करें।
मकर राशि
शुक्र आपके जन्मपत्रिका के दुसरे घर में गोचर कर रहें हैं और दूसरा घर आपके वाणी, धन-संपत्ति, परिवार तथा पड़ोसियों से सम्बन्ध रखता है। इस दौरान आप वाक्पटुता में निपुड होंगे, लेकिन किसी से भी वाद-विवाद ना करें। आय के नये सोर्स बनेगें, जिससे संचय किये हुये धन में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अध्यात्म की ओर रूचि बढ़ेगी। परिवार में सौहार्द बना रहेगा। इस दौरान किया गया पुण्य आपको 2 गुना फल देगा। शुक्र के इस गोचर का शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिये, गाय का घी मंदिर में दान करें या किसी से बुरा वर्ताव ना करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारे में