मिथुन राशि
शुक्राचार्य आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपकी सेहत ठीक रहेगी। अगर आप अपने खान-पान का ध्यान रखेंगे, तो आपको सेहत संबंधी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आप इस दौरान अपने जीवनसाथी की हर बात मानेंगे। साथ ही शत्रुओं से मुकाबला करने के लिये हर तरह से तैयार रहेंगे। अतः शुभ फलों की प्राप्ति के लिये 21 मार्च तक आपको मंदिर में जाकर सिर झुकाना चाहिए। इससे आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।
कर्क राशि
शुक्राचार्य आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर के प्रभाव से आपके जीवन में एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन के चांस बन सकते हैं। आपको इससे बचकर रहना चाहिए। समाज में सबके साथ अच्छे रिश्ते कायम करने में आपको कुछ परेशानी हो सकती है। आप अपने ऐशो आराम पर कुछ ज्यादा ही खर्चा कर सकते हैं। आपको थोड़ा ध्यान देकर चलने की जरूरत है। अगर आप अपने ससुराल पक्ष के साथ मिलकर किसी प्रकार का व्यापार करना चाह रहे हैं, तो आपको 21 मार्च के बाद ही इस पर विचार करना चाहिए। साथ ही शुक्र की अशुभ स्थिति से बचने के लिये और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए माता-पिता का आशीर्वाद लें। इससे आपको अशुभ फलों से छुटकारा मिलेगा और शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में