धर्म डेस्क: 6 फरवरी की शाम 06 बजकर 22 मिनट पर शुक्राचार्य कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मार्च को सुबह 11:43 तक शुक्र वहीं पर रहेंगे। शुक्र के कुम्भ राशि में इस प्रवेश से 2 मार्च तक विभिन्न राशि वालों को अलग-अलग फल प्राप्त होंगे।
शुक्र ग्रह पैसा, सुख, सुविधा, लव लाइफ, भौतिक सुख-सुविधा, सुंदरता, ऐश्वर्य, कला, विवाह आदि का कारक माना गया है। इसलिए शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति का आकर्षण बढ़ता है। जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगगा इसका प्रभाव।
मेष राशि
शुक्र आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से 2 मार्च तक आपके स्वभाव में बार-बार बदलाव आ सकते हैं। आपको बचपन की कोई बात याद आ सकती है। साथ ही इस दौरान आप दूसरों से छिपाकर काम करने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस बीच आपको धन लाभ भी होगा और आपके चेहरे पर निखार आयेगा।
उपाय
- मन्दिर में इत्र का दान करें।
- रूमाल में हल्की-सी परफ्यूम की खुशबू लगाकर अपने पास रखने से फायदा होगा।
वृष राशि
शुक्र आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। शुक्र के इस गोचर से 2 मार्च तक आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा। आपको वाहन सुख मिलेगा और धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। साथ ही पैसों के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा और जीवनसाथी का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
उपाय
मन्दिर में दही का दान करें और संभव हो तो दही या दही से बनी चीज़ें खाएं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में