धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और मंगलवार का दिन है। साथ ही आज उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है, जो कि आज दोपहर 01:52 तक रहेगा। मंगलवार के दिन न्याय के देवता, कर्मफल दाता मंगलवार की उपासना की जाती है। साथ ही उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी भी शनिदेव हैं। अतः आज रविवार के दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र पड़ने से यह दिन और भी विशेष हो गया है।
मेष राशि- आज बिजनेस से संबंधी कोई यात्रा करनी पड़ सकती है । आज उम्मीदें बढ़ी हुई नजर आयेंगी । आपको पहले किये हुये कामों से बड़ा फायदा मिल सकता है । इस राशि के जो लोग विवाहित है उन्हें जीवनसाथी से कोई अच्छा गिफ्ट मिलेगा । जिससे आपको फायदा हो सकता है। आज कुछ व्यावहारिक फैसले आप कर सकते हैं । नौकरी में तरक्की हासिल होगी साथ ही धनलाभ का भी मौका मिलेगा । समाज कल्याण के कामों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे ।
वृष राशि- वालों आज का दिन आपके फेवर में रहेगा । आप कोशिश करें तो किए गए लगभग सभी काम से आपको फायदा मिलेगा । ऑफिस में आज दिन बहुत तेजी से बीतता महसूस होगा । धैर्य और सकारात्मक नजरिया रखें। किसी मित्र से सहयोग प्राप्त होगा । दूसरों के साथ मिलकर काम करने के लिए आपके लिये फायदेमंद रहेगा । नए लोगों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है । अगर आप व्यापार करते है तो, काम में सुधार भी होगा । जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं । वरना बनता हुआ काम रुक सकता है।
मिथुन राशि- आज आपकी पुरानी टेंशन खत्म हो सकती है । किसी करीबी मित्र से मन की बात कहना चाह रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है । सामूहिक किये गये कामों में आपको सफलता मिलेगी । ऑफिस में सभी काम बहुत आसानी से पूरा हो जायेगा । आज आपके मन में आदर्शवादी विचार आयेंगे । कई मामलों में आप बेहद व्यावहारिक भी रहेंगे। इससे आपको फायदा होगा। आज का दिन परिवार के साथ बिताने का है। आपके परिजन आपके प्यार को सराहेंगे। सबको साथ लेकर चलने से आप सफल हो सकते हैं।
कर्क राशि- आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है । आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको दुःखी कर सकता है । बेहतर होगा आप इसे जल्दी छोड़ दें । दूसरों से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करें । इस राशि की महिलायें अगर मार्केटिंग के लिये जा रही हैं तो आज उन्हें पहली नजर कोई चीज पसंद आ सकती है । आर्थिक पक्ष कमजोर होने के कारण आप थोड़े निराश हो सकते हैं । आपका पार्टनर आज कोई एडजस्टमेंट करने के मूड में नही है, बेहतर होगा कि आज कोई ऐसा मुद्दा न उठायें जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है ।