धनु राशि
प्रपोर्टी में निवेश करने के लिए दिन उत्तम है। आज आप कोई नयी प्रपोर्टी खरीद सकते है जिससे आपको भविष्य में फायदा अवश्य होगा। इस राशि के प्रोफेसर्स के लिए आज का दिन बढ़ियां है। आज आपका ट्रांसफर किसी पॉपूलर कॉलेज में होगा। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही आज परिवारवालों के साथ बाहर हील स्टेशन घूमने की प्लानिंग कर सकते है। इस राशि के जो स्टूडेंट्स खेलकूद में रुचि रखते है आज उनके लिए खेलकूद एकेडमी में एडमिशन लेना फायदेमंद होगा, क्योकि आज एडमिशन के चार्जिस कम लगेंगे। जीवनसाथी को टाइम अधिक देने से दाम्पत्य संबंध मधुर बनेंगें। स्वास्थ्य आज फिट रखने के लिये नियमित योग करें फायदा जरूर होगा।
मकर राशि
आज आप पूरा दिन जज्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए आप तनाव महसूस करेंगे। लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं, क्योंकि आपकी खुशी आपकी निराशाओं के मुकाबले ज्यादा आनंद देगी। साथ ही दोस्तों की मदद से सारी परेशनियों का हल निकल जाऐगा। इस राशि के प्राईवेट ऑफिस में काम करने वालों का आज प्रमोशन होगा। हो सकता है बॉस से आपको गिफ्ट के रुप में कोई उपयोगी वस्तु मिल सकती है। बिजनेस मीटिंग में सफलता हासिल होने के साथ किसी मल्टीनेशनल कंपनी से डील फिक्स भी हो सकती है। जिसके कारण आप सबको छोटी-सी पार्टी दे सकते है। हनुमान जी को सिंदूर लगाने से आपकी परेशानी कम होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में