Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 27 मई 2018: रविवार के दिन बन रहे है अशुभ योग, इन राशियों के लिए समय कुछ खास नहीं

राशिफल 27 मई 2018: रविवार के दिन बन रहे है अशुभ योग, इन राशियों के लिए समय कुछ खास नहीं

आज अधिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है, जो कि आज शाम 05:41 तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी। हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है। वैसे तो त्रयोदशी तिथि कल के दिन भी शाम 05:58 तक रहेगी, लेकिन प्रदोष व्रत उस दिन किया जाता है

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 27, 2018 7:02 IST
astrology- India TV Hindi
Image Source : PTI astrology

धर्म डेस्क: आज अधिक ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है, जो कि आज शाम 05:41 तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी। हर माह के कृष्ण और शुक्ल, दोनों पक्षों की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत किया जाता है। वैसे तो त्रयोदशी तिथि कल के दिन भी शाम 05:58 तक रहेगी, लेकिन प्रदोष व्रत उस दिन किया जाता है, जिस दिन त्रयोदशी तिथि प्रदोष काल के समय उपस्थित हो। सूर्यास्त के तुरंत बाद के समय को प्रदोष काल कहा जाता है। आपको बता दूं कि आज के दिन सूर्यास्त 07:11 पर होगा, जबकि कल के दिन सूर्यास्त के पहले ही तिथि खत्म हो जायेगी।

रविवार होने के साथ-साथ 2 शुभ योग बन रहे है। यायीजयद और सर्वार्थसिद्द योग। जहां यायीजयद योग रात 08:36 से कल शाम 05:45 तक रहेगा। वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग की रात 08:36 से अगली सुबह 05:13 तक रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि ये काम करें: 6 वर्ष से कम आयु की किसी कन्या को हरे और सफेद रंग के कपड़े भेंट करें। नाकरें: आज पनीर की सब्ज़ी न खाएं 

वृष राशि वाले ये काम करें: घर की उत्तर दिशा में हरे रंग से धार्मिक चिह्न बना दें। वृष-नाकरें: सगे संबंधियों को अपने निजी जीवन का कोई भेद ना बताएं

मिथुन राशि वाले ये काम करें: सफेद रंग के काग़ज़ पर अपने मामा का नाम लिखकर किसी धर्मस्थल में रख दें। मिथुन-नाकरें: तुलसी पत्ते की चाय पिए बिना घर से बाहर न निकलें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement