Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. राशिफल
  4. राशिफल 17 जून 2018: गणेश चतुर्थी के साथ-साथ पुनर्वसु नक्षत्र, यह 6 राशि रहें सतर्क

राशिफल 17 जून 2018: गणेश चतुर्थी के साथ-साथ पुनर्वसु नक्षत्र, यह 6 राशि रहें सतर्क

रविवार होने के साथ-साथ आज पुनर्वसु नक्षत्र के कारण घ्रुव नक्षत्र बन रहा है। जिसके कारण कुछ राशियों को लाभ तो कुछ राशियों को हानि होगी। जानिए आचार्य इंदु फ्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : June 18, 2018 10:05 IST
horoscope
Image Source : PTI horoscope

धर्म डेस्क: आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। आज रम्भा तृतीया है। हेमाद्रि व्रतखण्ड के भाग-1 के पृष्ठ 426 से 430 में, कालनिर्णय के पृष्ठ 176, तिथितत्व के पृष्ठ 30 से 31 में उल्लेख मिलता है कि यह व्रत नारियों के लिये है। रविवार होने के साथ-साथ आज पुनर्वसु नक्षत्र के कारण घ्रुव नक्षत्र बन रहा है। जिसके कारण कुछ राशियों को लाभ तो कुछ राशियों को हानि होगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा आपका दिन।

मेष राशि

आज आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे। आर्थिक रूप से आपको सफलता मिलेगी। आज पुराने समय से चली आ रही समस्याओं का आसानी से हल निकालने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। शारीरिक रूप से खुद को थका हुआ महसूस करेंगे। जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनको आज कोई बड़ा काम मिल सकता है। बड़ों के आशीर्वाद से आप हर जगह सफल होंगे विदेश यात्रा की योजना बनाने के लिए आज का दिन उत्तम है मां दुर्गा को लाल सिंदूर चढ़ाएं, बिगड़े काम बनेंगे।
मेष राशि वाले ना करें: आज पनीर की सब्ज़ी न खाएं 

वृष राशि वाले करें: घर की उत्तर दिशा में हरे रंग से धार्मिक चिह्न बना दें, नाकरें: सगे संबंधियों को अपने निजी जीवन का कोई भेद ना बताएं

मिथुन राशि वाले करें: सफेद रंग के काग़ज़ पर अपने मामा का नाम लिखकर किसी धर्मस्थल में रख दें, नाकरें: तुलसी पत्ते की चाय पिए बिना घर से बाहर न निकलें

कर्क राशि वाले करें: आटे के डिब्बे में एक तुलसी पत्ता डाल दें, नाकरें: आज संतान को नई पेंसिल न दिलाएं 

सिंह राशि वाले करें: ऑफिस की कुर्सी पर हरा कपड़ा या हरा रुमाल बिछाकर बैठें, नाकरें: मां को सफेद और काले कपड़ों का कॉम्बिनेशन न पहनने दें 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail