धर्म डेस्क: 13 फरवरी यानी आज माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और बुधवार का दिन है। आज दुर्गाष्टमी व्रत है| आज के दिन माँ दुर्गा की उपासना की जाती है। इसके अलावा आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार सुबह 08 बजकर 49 मिनट पर सूर्यदेव मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और अगले महीने में 15 मार्च की सुबह 05 बजकर 40 मिनट तक यहीं पर रहेंगे।
आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार जिस दिन सूर्यदेव किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन सूर्य की संक्रांति होती है। अत: आज सूर्य की कुंभ संक्रांति है और किसी भी संक्रांति में पुण्यकाल का बहुत महत्व होता है। शास्त्रों में पुण्यकाल के दौरान पवित्र नदियों में स्नान और दान का महत्व बताया गया है। आपको बता दें कि सूर्य की कुंभ संक्रांति के दौरान गोदावरी नदी में स्नान-दान का महत्व है। इसके साथ ही आज के दिन गाय और अन्न दान का भी विशेष महत्व है।
सूर्य की इस कुंभ संक्रांति का पुण्यकाल आज दोपहर 02 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। अत: आप इस समय के बीच स्नान-दान का पूरा लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा सूर्य के कुंभ राशि में इस गोचर से 15 मार्च तक विभिन्न राशि वालों पर क्या असर होगा और उसके लिए आपको कौन-से उपाय करने होंगे। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव।
मेष राशि
सूर्यदेव आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में ग्यारहवें स्थान का संबंध आमदनी और कामना पूर्ति से है। सूर्य के इस गोचर से मेहनत के बल पर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी सुनिश्चित होगी। आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे। साथ ही बहुत दिनों से अधूरी पड़ी आपकी कोई इच्छा पूरी होगी। अतः 15 मार्च तक सूर्यदेव के शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिए रात के समय अपने सिराहने पर 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन सुबह उठकर उन्हें किसी मंदिर में दान कर दें। इससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपके सभी
काम मन मुताबिक पूरे होंगे। (साप्ताहिक राशिफल 11 से 17 फरवरी: इन राशि वालों के लिए यह सप्ताह है खास, आ सकते हैं शादी के लिए रिश्ते)
वृष राशि
सूर्यदेव आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दसवें स्थान का संबंध राज्य और पिता से है। सूर्य के इस गोचर से आपको राज्य से लाभ मिलेगा, यानी आपको करियर में खूब सफलता मिलेगी। साथ ही आपके पिता को भी अपने काम में उन्नति मिलेगी। अतः अपने साथ-साथ अपने पिता के जीवन में तरक्की सुनिश्चित करने के लिए आज से 15 मार्च तक घर से बाहर निकलते समय अपना सिर ढक्कर जाएं। आप सिर पर सफेद रंग की टोपी या पगड़ी भी पहन सकते हैं। इससे आपकी और आपके पिता की तरक्की सुनिश्चित होगी। (7 फरवरी को बुध कर चुका है कुंभ राशि में प्रवेश, इन राशियों पर आएंगे संकट के बादल)