आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार 12 फरवरी को रात 9 बजकर 12 मिनट पर सूर्यदेव मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और अगले महीने में 11 मार्च की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। बता दें कि जिस दिन सूर्यदेव किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, उस दिन सूर्य की संक्रांति होती है | अत: शुक्रवार को सूर्य की कुंभ संक्रांति है और किसी भी संक्रांति में पुण्यकाल का बहुत महत्व होता है | शास्त्रों में पुण्यकाल के दौरान पवित्र नदियों में स्नान और दान का महत्व बताया गया है।
सूर्य के कुंभ राशि में इस गोचर से 11 मार्च तक विभिन्न राशि वालों पर क्या असर होगा और उसके लिए आपको कौन-से उपाय करने होंगे।
मेष राशि
सूर्यदेव आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में ग्यारहवें स्थान का संबंध आमदनी और कामना पूर्ति से है | सूर्य के इस गोचर से मेहनत के बल पर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी सुनिश्चित होगी | आपको धन लाभ के अवसर मिलेंगे। साथ ही बहुत दिनों से अधूरी पड़ी आपकी कोई इच्छा पूरी होगी। अतः 11 मार्च तक सूर्यदेव के शुभ फलों को सुनिश्चित करने के लिए रात के समय अपने सिराहने पर 5 बादाम रखकर सोएं और अगले दिन सुबह उठकर उन्हें किसी मंदिर में दान कर दें।
वृष राशि
सूर्यदेव आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में दसवें स्थान का संबंध राज्य और पिता से है। सूर्य के इस गोचर से आपको राज्य से लाभ मिलेगा, यानी आपको करियर में खूब सफलता मिलेगी। साथ ही आपके पिता को भी अपने काम में उन्नति मिलेगी। अतः अपने साथ-साथ अपने पिता के जीवन में तरक्की सुनिश्चित करने के लिये आज से 11 मार्च तक घर से बाहर निकलते समय अपना सिर ढक्कर जाएं | आप सिर पर सफेद रंग की टोपी या पगड़ी भी पहन सकते हैं।
.Vastu Tips: मूलांक के हिसाब से घर पर रखें ये चीजें, चमक जाएगी आपकी किस्मत
मिथुन राशि
सूर्यदेव आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में नवें स्थान का संबंध आपके भाग्य से है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा। आप 11 मार्च तक जो भी काम करेंगे, वो समय पर पूरा जरूर होगा। साथ ही आपको अपने काम में संतुष्टि मिलेगी। अतः 11 मार्च तक भाग्य का साथ बनाये रखने के लिये घर में पीतल के बर्तन का उपयोग करें | साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि 11 मार्च तक किसी को भी पीतल की कोई चीज़ न दें।
कर्क राशि
सूर्यदेव आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में आठवें स्थान का संबंध स्वास्थ्य से है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां आ सकती हैं। आपको 11 मार्च तक अपनी सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है। अतः 11 मार्च तक सूर्यदेव की कृपा से अपना स्वास्थ्य बेहतर बनाये रखने के लिये आपको काली गाय की सेवा करनी चाहिए |
सिंह राशि
सूर्यदेव आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में सातवें स्थान का संबंध जीवनसाथी से है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको जीवनसाथी का साथ पाने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। आपको अपने जीवनसाथी से रिश्तों को अच्छा बनाये रखने के लिये खुद से कोशिशें करनी होंगी। इस दौरान आपको अपने जीवनसाथी से कोई भी ऐसी बात कहने से बचना चाहिए, जो उन्हें बुरी लग सकती है। साथ ही 11 मार्च तक जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनाये रखने के लिये अपने भोजन में से एक हिस्सा निकालकर किसी जरुरतमंद को खिलाएं।
Panchak 2021: 12 फरवरी से शुरू हो रहे है पंचक, बिल्कुल भी न करें ये काम
कन्या राशि
सूर्यदेव आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में छठे स्थान का संबंध मित्रों से है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपके दोस्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। आपके दोस्त आपकी हर संभव मदद के लिये तैयार रहेंगे। दूसरे लोग खुद आकर आपसे जुड़ना चाहेंगे। अतः 11 मार्च तक दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बनाये रखने के लिये मंदिर में बाजरा दान करें।
तुला राशि
सूर्यदेव आपके पाचवें स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में पाचवें स्थान का संबंध विद्या, गुरु, विवेक, संतान और रोमांस से है। सूर्यदेव के इस गोचर के प्रभाव से पढ़ाई से आपका ध्यान थोड़ा हट सकता है। आपको अपने गुरु से अच्छे संबंध बनाये रखने चाहिए। साथ ही संतान के साथ संबंधों पर भी आपको गौर करने की जरूरत है। 11 मार्च तक रोमांस के मामलों में आप कुछ पिछड़ सकते हैं। अतः 11 मार्च तक हर तरह से अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिये छोटे बच्चों को कुछ गिफ्ट करें।
वृश्चिक राशि
सूर्यदेव आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में चौथे स्थान का संबंध माता, भूमि, भवन और वाहन से है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको जीवन में माता का सहयोग मिलेगा। साथ ही भूमि, भवन और वाहन का लाभ मिलेगा। अतः 11 मार्च तक जीवन में इस लाभ को बनाये रखने के लिये मन्दिर में गुड़ का दान करें।
धनु राशि
सूर्यदेव आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में तीसरे स्थान का संबंध भाई-बहनों और अभिव्यक्ति से है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही आप दूसरों के सामने अपनी बातों को अच्छे से अभिव्यक्त कर पायेंगे। अतः 11 मार्च तक भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने के लिये और अपनी अभिव्यक्ति को बनाये रखने के लिये आपको सूर्यदेव के इस मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र है – 'ऊँ घृणिः सूर्याय नमः।'
मकर राशि
सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में दूसरे स्थान का संबंध धन से है, आपकी आर्थिक स्थिति से है। सूर्यदेव के इस गोचर के दौरान किसी से पैसों का लेन-देन करते समय अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए। इसके अलावा 11 मार्च तक सूर्यदेव के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिये आपको मन्दिर में नारियल तेल की शीशी दान करनी चाहिए।
कुंभ राशि
सूर्यदेव आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में पहले स्थान का संबंध आपके शरीर से, आपके प्रेम-संबंधों से और आपके मान-सम्मान से है। सूर्यदेव के इस गोचर से 11 मार्च तक आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। आपके प्रेम-संबंध मजबूत होंगे। साथ ही आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। अतः 11 मार्च तक सूर्य की इन शुभ स्थितियों को जीवन में बनाये रखने के लिये आपको सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए।
मीन राशि
सूर्यदेव आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे | जन्मपत्रिका में बारहवें स्थान का संबंध शैय्या सुख और व्यय से है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको शैय्या सुख का लाभ मिलेगा, आपको बिना जरूरत की चीज़ों पर पैसे खर्च करने से बचना चाहिए। साथ ही सूर्य के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये आपको धार्मिक कार्यों में सहयोग देना चाहिए।